Home Politics Bharat Ratna: चौधरी चरण सिंह समेत 4 हस्तियों को मिला भारत रत्न,...

Bharat Ratna: चौधरी चरण सिंह समेत 4 हस्तियों को मिला भारत रत्न, जयंत चौधरी ने कहा- खुशी जाहिर करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं

Bharat Ratna

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व अन्नदाताओं के मसीहा चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) को शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित किया है। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान चौधरी चरण सिंह के पोते और आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने इस सम्मान को ग्रहण किया है। इनके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर और कृषि वैज्ञानिक डॉ एमएस स्वामीनाथन को भी भारत रत्न से नवाजा गया है।

जयंत चौधरी ने शेयर की तस्वीरें

इस मौके पर जयंत चौधरी ने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं हैं। बहुत अच्छा लगा। मेरे परिवार के कई परिजन यहां तक पहुंच पाए, कई नहीं पहुंच पाए, सभी बहुत खुश हैं। जयंत चौधरी ने कहा कि पूरे देश के किसानों के पास ये बात पहुंची है कि भारत सरकार ने उनके हित में निर्णय लिया है। जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया पर भारत रत्न की तस्वीरें शेयर की हैं।

Also Read: बिजनौर: प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल हुए CM योगी, कहा- हर ओर चल रही है ‘मोदी की गारंटी’

बता दें कि जातिवाद के विरोधी चौधरी चरण सिंह भारतीय राजनीति में उन नेताओं में शुमार थे, जिन्होंने बागपत की धरती को कर्मस्थली बनाकर न कभी हार नहीं मानी और न सिद्धांतों के विपरीत समझौता किया। चौधरी साहब ने किसानों के कर्ज माफी बिल पास कराया।

Also Read: UP: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने कहा- ये भगवान का न्याय है…

यही नहीं, जमींदारी उन्मूलन, भूमि सुधार अधिनियम लागू करने, किसानों को पटवारी राज से मुक्ति दिलाने, चकबंदी अधिनियम पारित करवाने, फसलों की उपज बढ़ाने के लिए मिट्टी का परीक्षण, खेती को इनकम टैक्स से बाहर रखने, नहर पटरियों पर चलने पर जुर्माना लगाने के कानून को खत्म कराने जोत-बही दिलवाने और खेती उपज पर अंतरराज्यीय आवाजाही पर लगी रोक हटाने जैसे बेमिसाल काम किए थे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange