नेपाल में सोशल मीडिया पर बड़ा एक्शन, फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टा समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बैन

नेपाल सरकार (Nepal Government) ने देश में संचालन कर रहे 26 बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (26 Social Media Platforms Ban) पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। इन प्लेटफॉर्म्स में फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, यूट्यूब, रेडिट और लिंक्डइन जैसे दिग्गज शामिल हैं। यह निर्णय उन कंपनियों के पंजीकरण में विफल रहने के बाद लिया गया है, जिन्हें नेपाल के सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय में 7 दिनों के भीतर रजिस्ट्रेशन कराने का आदेश दिया गया था। यह समय सीमा 28 अगस्त से शुरू होकर 4 सितंबर की रात को समाप्त हो गई।

सिर्फ कुछ ही प्लेटफॉर्म्स ने किया पालन 

अब तक टिकटॉक, वीटॉक, वाइबर और निबंज जैसे कुछ प्लेटफॉर्म्स ने सरकार के निर्देशानुसार पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर ली है। वहीं टेलीग्राम और ग्लोबल डायरी अभी प्रक्रिया में हैं। दूसरी ओर, मेटा (फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सएप), अल्फाबेट (यूट्यूब), एक्स (ट्विटर), रेडिट और लिंक्डइन जैसी बड़ी कंपनियों ने अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया है, जिससे उनकी सेवाएं अब नेपाल में बंद कर दी गई हैं।

Also Read- ‘फेक आईडी से नफरत फैलाने वालों की अब खैर नहीं…’, सीएम योगी ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर लिया गया फैसला

नेपाल सरकार ने यह कदम सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के तहत उठाया है, जिसमें कहा गया था कि किसी भी घरेलू या विदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को संचालन से पहले अनिवार्य रूप से पंजीकृत होना चाहिए। इसके साथ ही, उन्हें अवांछित सामग्री की निगरानी और मूल्यांकन की जिम्मेदारी भी उठानी होगी। इस आदेश के पालन में सरकार ने समय सीमा तय कर दी थी, जिसे पूरा न करने पर अब यह कड़ा फैसला लिया गया है।

पंजीकरण पर फिर से शुरू हो सकती हैं सेवाएं

मंत्रालय के अनुसार, जिन सोशल मीडिया कंपनियों ने अब तक आवेदन नहीं दिया है, वे पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपनी सेवाएं फिर से शुरू कर सकती हैं। नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण को ऐसे सभी प्लेटफॉर्म्स को बंद करने का निर्देश दिया गया है। प्रवक्ता गजेंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि जो भी प्लेटफॉर्म पंजीकरण पूरा कर लेगा, उसे उसी दिन से नेपाल में दोबारा संचालन की अनुमति मिल जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)