Video: पहले खुद को सिक्कों के तराजू में तौलाया, फिर बाइक में बिना हेलमेट निकल पड़े बीजेपी सांसद

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से बीजेपी सांसद भोला सिंह द्वारा सरेआम आदर्श आचार संहिता और ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है. बीजेपी सांसद भोला सिंह आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद वो खुद को सिक्कों के तराजू में तौलाते हुए नजर आये.


एक तरह जहां यह सब कुछ हो रहा था, वहीं दूसरी तरफ भीड़ में से किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि यह वीडियो बुलंदशहर के डिबाई का है.


Also Read: टिकट कटने पर भड़कीं BJP सांसद अंजू बाला, कहा- जिसको मैंने 2014 में हराया, अब वह अच्छा प्रत्याशी कैसे हो गया?


बीजेपी सांसद सिर्फ सिक्कों से तौलाने तक ही नहीं रुके. इसके बाद उन्होंने ट्रैफिक नियमों को भी ताक पर रख दिया. सांसद भोला सिंह बाइक पर बगैर हेलमेट के 3 लोग सवार होकर घूमते नजर आए.


बीजेपी सांसद भोला सिंह का ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हुए भी किसी ने फोटो ले लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.


Also Read: केजरीवाल को लग सकता है बड़ा झटका, कुमार विश्वास के बीजेपी में शामिल होने के आसार


देखें वीडियो


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )