अरुण जेटली ने कहा- देशद्रोह को अपराध न मानने वाली कांग्रेस पार्टी एक भी वोट की हकदार नहीं

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- ‘कांग्रेस के घोषणा पत्र में कहा गया कि वो जो वादे करते हैं उसे निभाते हैं. इस घोषणा पत्र में ऐसी बातें हैं जो देश को तोड़ने वाली हैं और देश की एकता के खिलाफ हैं’.


Also Read: कांग्रेस का घोषणापत्र ‘हम निभाएंगे’ हुआ जारी, जानें 5 बड़ी बातें


उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो में ऐसी बातें हैं जो देश की एकता के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को लेकर गांधी-नेहरू परिवार ने जो ऐतिहासिक भूल की थी, उसके लिए देश कभी माफ नहीं कर सकता है.


Also Read: कांग्रेस ने घोषणापत्र में किया ‘राष्ट्रद्रोह’ और AFSPA क़ानून खत्म करने का वादा


केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि ‘कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि देशद्रोह करना अब अपराध नहीं होगा, जो पार्टी इस तरह की बाते करती है. वह पार्टी इस देश के एक भी वोट की हकदार नहीं है’.


Also Read: जानें क्या है AFSPA क़ानून, जिसे कांग्रेस ने कमजोर करने का किया है वादा


जेटली ने आगे कहा- ‘पिछले 72 वर्षों में सबसे ज्यादा आतंकवाद भारत को झेलना पड़ा है. जो देश को तोड़ना चाहते थे, वह कब से देश में सक्रिय थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में माओवादियों और जेहादियों की रक्षा करने के लिए सीआरपीसी में बदलाव की बात कही गई है’.




( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )