‘बेटे को सेट करना और दामाद को भेंट करना’, सदन में बोले BJP MP तो मुस्कुराने लेगीं सोनिया गांधी, वायरल हो रहा वीडियो

मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में आज जोरदार बहस हो रही है. गौरव गोगोई के बहस की शुरुआत करने के बाद भाजपा सांसद निशिकांत दूबे (BJP MP Nishikant Dubey) खड़े हुए. उनके बोलने पर बार-बार हंगामा होता रहा. बाद में वह बोलने लगे तो राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अभी स्टे ऑर्डर दिया है, जजमेंट नहीं दिया है. कह रहे हैं कि माफी नहीं मांगूंगा. दूसरी बात कह रहे हैं कि मैं सावरकर नहीं हूं.

निशिकांत ने ललकारते हुए कहा, ‘आप कभी सावरकर हो भी नहीं सकते जिंदगी में… 28 साल उस आदमी ने जेल में गुजारे हैं. कभी सावरकर नहीं हो सकते.’ इसके बाद उन्होंने कहा कि ये जो I.N.D.I.A बना है न, यहां कुछ सांसद ही फुल फॉर्म बता पाएंगे. लेकिन ये ‘इंडिया-इंडिया’ बात कर रहे हैं. इसके बाद भाजपा सांसद ने सोनिया गांधी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि सोनिया जी के पास बस दो काम है. दूबे की बात सुनकर कांग्रेस के सदस्य शोर मचाने लगे, हालांकि सोनिया गांधी मुस्कुराने लगीं.

संसद में आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है. चर्चा की शुरूआत कांग्रेस के गौरव गोगोई द्वारा की गई और फिर इस पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने जवाब दिया. जैसे ही निशिकांत दुबे अपनी सीट पर बोलने के लिए खड़े हुए तो विपक्षी सांसदों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सदस्यों को समझाते हुए नजर आए. काफी हंगामे के बाद सदन की कार्रवाई फिर शुरू हुई तो फिर निशिकांत दुबे ने अपनी स्पीच कंप्लीट की.

राहुल गांधी पर निशाना

विपक्ष के निशाने पर लेते हुए निशिकांत दुबे ने कहा, ‘आप (विपक्ष) राष्ट्रवाद और मणिपुर की बात करते हो. क्या 83 के चुनावों में कितने प्रतिशत लोगों ने वोट दिया था, उसके बारे में बताएंगे. मिजोरम में आपने 7 फीसदी के आधार पर वहां एक सरकार बना दी. इतिहास में झांकिए. अलग-अलग तरह की बातें करते हैं. कल राहुल जी आए, ऐसा हंगामा हुआ पूरी दुनिया आ गई. राहुल जी गए कब थे, हम बजट सत्र में यहां आए थे, राहुल जी थे न? इसके बाद हम लोग मॉनसून सेशन में आए, राहुल जी हैं न मॉनसून सेशन में? कहां गए थे, जिस सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के आधार पर आए हैं, जजमेंट नहीं दिया है, स्‍टे ऑर्डर है…लगता है कि राहुल गांधी देर से सोकर उठेस लेकिन शायद वो आज बोलने के लिए तैयार नहीं थे.’

डीएमके को दिलाई 1976 की याद

निशिकांत दुबे ने राहुल विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘आप (राहुल गांधी) सावरकर की बात करते हैं, लेकिन आप सावरकर हो भी न सकते है. 28 साल उन्होंने संघर्ष किया और जेल में रहे…. ये जो I.N.D.I.A. बना है,यहां जो सांसद बैठे हैं उनमें से कई को इसका फुल फॉर्म तक नहीं पता नहीं होगा. आज सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी के रूप में डीएमके कांग्रेस के साथ है. 1976 में करप्शन के आरोप में इस कांग्रेस ने डीएमके प्रमुख करुणानिधि की सरकार को बर्खास्त कर दिया. 1980 में यही डीएमके कांग्रेस के साथ हुई. जैन कमीशन ने कहा था कि राजीव गांधी की हत्या में शामिल लिट्टे को करुणानिधि की पार्टी ने सपोर्ट किया था.’

विपक्षी दलों को चुन- चुन याद दिलाए पुराने दिन

विश्वास प्रस्ताव का समर्थन कर रही पार्टियों पर हमला करते हुए निशिकांत दुबे ने कहा, ‘दूसरी बड़ी पार्टी इस अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन कर रही है, वो टीएमसी है. सिंगूर का बड़ा आंदोलन हुआ, हमने आंदोलन को साथ दिया, राजनाथ सिंह वहां गए. नारदा, शारदा का केस किसने किया? वो कांग्रेस ने किया. तीसरी बड़ी पार्टी है आरजेडी, लालू प्रसाद को किसने जेल भेजा, कांग्रेस ने भेजा. सब एक दूसरे से लड़ रहे हैं लेकिन नाम रखा है I.N.D.I.A., 95 में इसी कांग्रेस की सरकार ने लालू जी को अंदर किया. हमने किया क्या? चौथी बड़ी पार्टी है समाजवादी पार्टी , मुलायम सिंह यादव बड़े सम्मानित व्यक्ति थे. कांग्रेस के एक नेता ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया. बाद में परमाणु संधि के दौरान मुलायम ने सरकार को सपोर्ट किया लेकिन आपने उनको सपोर्ट नहीं किया. हमने मुलायम सिंह को पदम पुरुस्कार दिया. हमारी सरकार ने उनके खिलाफ फर्जी केस खत्म किए.’

NCP का जिक्र करते हुए निशिकांत दुबे ने कहा, ‘जिस सिंचाई घोटाले के लिए लिए छगन भुजबन के ऊपर 70 हजार करोड़ से ऊपर का केस किया वो इसी कांग्रेस ने किया, पृथ्वीराज च्वहाण की सरकार ने केस किया. तो हमारे साथ इनका विरोध क्यों? 2005 में जेडीयू की सरकार नहीं बनी है. तब मेरे और रामविलास जी घर पर बैठक हुई.  जेडीयू को किसी पांच लोगों ने सबसे ज्यादा फंड किया तो उसमें एक नाम निशिकांत दुबे का भी होगा. नीतीश जी जानते हैं.’

जब मुस्कुरा उठी सोनिया गांधी

कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए निशिकांत दुबे ने कहा, ‘यहां सोनिया जी बैठी हैं. उनको दो काम करना है -बेटे को भेंट करना है, दामाद को सेट करना है.’  इस बयान के बाद कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी मुस्कुरा उठी.  दुबे ने आगे कहा, ‘नेशनल हेराल्ड का एक केस है चल रहा है ट्रिब्यूनल में. यदि इसमें एक भी बात गलत निकलती है तो मुझे सदन से निकाल दीजिएगा…इनकम टैक्स से बचने के लिए 1 लाख रुपये देकर घूस दकर कोई पांच हजार करोड़ की कंपनी ले सकता है. ये सोनिया जी बता सकती हैं.’ निशिकांत दुबे ने कहा कि यहां चार बार के सांसद जीएम सिद्धेश्वर बैठे हैं जिन्होंने अभी 80 करोड़ का टैक्स देना पड़ा.

Also Read: UP: साइबर क्राइम को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही योगी सरकार, सदन में जारी किया डेटा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )