बदायूं: लड़कियों को छेड़ते हैं मुस्लिम युवक, धर्मांतरण का बनाते हैं दबाव, हिंदू परिवारों ने घरों पर लिखा- यह मकान बिकाऊ है

उत्तर प्रदेश के बदायूं (Budaun) जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के मुस्लिम बहुल मोहल्ला कबूलपुरा के कुछ परिवारों ने मुस्लिम समुदाय के युवकों पर लड़कियों को छेड़ने और धर्मांतरण का दबाव (Pressure of Conversion) बनाने के आरोप लगाया है। साथ ही इन परिवारों ने अपने घरों की दीवारों पर लिख दिया है कि वे पलायन करेंगे।

वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमे में खलबली

वहीं, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला पुलिस में खलबली मच गई। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने दीवारों को पुतवा दिया। साथ ही पीड़ित परिवारों को कोतवाली लेक आई। यहां उन्हें मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर यह लिखवाया गया कि वे कार्रवाई से संतुष्ट हैं, अब उन्हें कोई शिकायत नहीं है।

Also Read: नोएडा की युवती का ग्वालियर में धर्मांतरण, रुखसार बनाकर आगरा लाया साहिल, निकाह की थी तैयारी, मौलवी से पहले पहुंची पुलिस

दरअसल, शहर के कबूलपुरा में मुस्लिम बस्ती के बीच कुछ हिंदू परिवार भी रहते हैं। इन परिवारों का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के लड़के उनकी बेटियों को छेड़ते हैं और उन पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाते हैं। इन परिवारों ने मामले की शिकायत भी की, लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई।

पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

ऐसे में उन्होंने अपने घरों की दीवारों पर लिख दिया कि वे पलायन करेंगे। वहीं, जब दीवारों पर पलायन करने की बात लिखी गई तो इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दीवारों को पुतवा दिया। साथ ही पीड़ितों को थाने लाकर उन्हें आश्वस्त किया गया कि अब अगर आरोपियों की ओर से इस तरह की कोई हरकत हुई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: गाजियाबाद धर्मांतरण केस: आरोपी बद्दो का सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन, मोबाइल से मिली पाक ई-मेल आईडी व 30 नंबर

मामले में पुलिस ने पीड़ितों से लिखवा लिया कि वे कार्रवाई से संतुष्ट हैं। अब उन्हें कोई शिकायत नहीं है। इसके बाद पीड़ितों ने अपनी शिकायत वापस ले ली। इस संबंध में सदर कोतवाल राजीव तोमर का कहना है कि शिकायत करने वालों ने पुलिस को लिखकर दे दिया है कि उन्हें कोई शिकायत नहीं है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )