बदायूं में BJP सरकार पर बरसे अखिलेश, बोले- वैक्सीन लगवाई तो निशुल्क ECG भी कराएं, पता नहीं कब किसे हार्ट अटैक आ जाए

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शनिवार को बदायूं (Buduan) जनपद पहुंचे। यहां नाधा में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा चीफ ने कहा कि जो लोग संविधान खत्म करना चाहते हैं, उन्हें जनता अबकी बार सत्ता से बाहर करेगी। भाजपा ने कोई वर्ग नहीं छोड़ा, इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर चंदा वसूला गया। उद्योगपतियों से चंदा वसूला गया और इसी वसूली के चलते हमारे आपके सामने महंगाई आई है।

निशुल्क ईसीजी कराए और इलाज भी

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि ये लोग बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के संविधान को खत्म कना चाहते हैं। भाजपा से एक तरफ संविधान को खतरा है तो दूसरी तरफ जान को खतरा पैदा किया। जिन्होंने कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवाई है, उन्हें अब हार्ट की चिंता करनी पड़ेगी। ऐसे में अगर सरकार ने वैक्सीन लगवाई थी, तो निशुल्क ईसीजी भी कराए। जरूरत पर इलाज भी कराए। पता नहीं कब किसका हार्ट अटैक आ जाए पता नहीं।

Also Read: आगरा: मायावती ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोलीं- जुमलेबाजी काम नहीं आने वाली, समाज से किए हवा-हवाई वादे

सरकार ने जितनी परीक्षाएं कराई सबके पेपर लीक

वहीं, इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग भारत माता की जय के नारे लगाते हैं, दुर्भाग्य देखो, उन्हीं लोगों ने अग्निवीर योजना लाकर फौज की नौकरी को आधा-अधूरा बना दिया। जितनी परीक्षाएं हुईं, इस सरकार में सब पेपर लीक हो गए। ये सरकार जानबूझकर करा रही है। अभी तक 60 लाख नौजवान ऐसे हैं जो परीक्षा देने गए और पेपर लीक होने की वजह से रोजगार नहीं पा सके। उनके मां- बाप को जोड़ दें तो एक करोड़ 80 लोगों की संख्या बैठेगी।

उन्होंने कहा कि अगर 80 लोकसभा क्षेत्रों में इनसे जुड़े पांच-पांच लोगों को जोड़कर गुणा करते हैं तो करोड़ों लोग भाजपा के खिलाफ हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कभी-कभी नौजवान अहीर रेजीमेंट की मांग करते हैं। वह कहना चाहते हैं कि अकेले अहीर रेजीमेंट ही नहीं बनेगी बल्कि गुजरात की भी रेजीमेंट भी बनेगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )