आगरा: मायावती ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोलीं- जुमलेबाजी काम नहीं आने वाली, समाज से किए हवा-हवाई वादे

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के तीसरे चरण में चुनाव प्रचार जोरो-शोरों से जारी है। इस बीच शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने आगरा (Agra) में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप लोग लोकसभा के आम चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में यहां मौजूद हैं, आप सभी का आभार प्रकट करती हूं। मेयर का चुनाव हुआ तो हमारी पार्टी ने अनुसूचित वाल्मिकी समाज की महिला को आगरा में मौका दिया। इस बार जाटव समाज की महिला को मैदान में उतारा है।

इस बार बीजेपी केंद्र में नहीं होगी

बसपा चीफ ने कहा कि फतेहपुर सीकरी में ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को चुनाव में उतारा है। अपार भीड़ और जोश देखकर भरोसा हो गया है कि आप लोग प्रदेश में अपनी पार्टी का बेहतर रिजल्ट देंगे। कांग्रेस पार्टी को केंद्र और कई राज्यों से सत्ता से दूर होना पड़ा है। अन्य पार्टियों का भी यही हाल है।

Also Read: ’25 करोड़ दो, तुरंत रजिस्ट्री करा देंगे टनटना टन टन’, कौशांबी से भाजपा सांसद विनोद सोनकर का वीडियो वायरल

मायावती ने कहा कि जातिवादी, पूंजीवादी, सांप्रदायिक और दोषपूर्ण नीतियों में कथनी और करनी में अंतर की वजह से लगता है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी भी केंद्र में नहीं होगी। नाटकबाजी और जुमलेबाजी काम में आने वाली नहीं है। जो भी समाज से वादे किए हैं हवा हवाई हैं। इनका ज्यादा समय अपने चहेते पूंजीपतियों को बनाने में है। अब ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी की तरह बीजेपी को भी ज्यादातर लोगों ने दूर कर दिया है।

एससी-एसटी के कर्मचारियों को पदोन्नति नहीं मिली

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी ने किसानों को साधन उपलब्ध कराए और जो सुविधाएं हमने दी वो अन्य किसी ने नहीं दी। इस सरकार में दलितों-आदिवासियों का विकास नहीं हुआ है। इनका सरकारी नौकरी में भी कोटा पूरा नहीं हुआ है। सरकारी नौकरी में आरक्षण भी पूरा नहीं हुआ है।

Also Read: Loksabha Election: लखनऊ सीट पर रविदास मेहरोत्रा के बाद एक और सपा नेता ने भरा पर्चा, क्या अखिलेश यादव ने कर दिया खेल?

मायावती ने कहा कि एससीएसटी के कर्मचारियों को पदोन्नति भी नहीं मिली है। एससीटी आरक्षण में संशोधन बिल लाने के लिए हमारी पार्टी ने दबाव बनाया तो कांग्रेस और भाजपा की मिली भगत से सपा को आगे लाया गया और इस बिल को पास नहीं होने दिया। इस समय जो कांग्रेस एससीएसटी के आरक्षण की बात कर रही है और बीजेपी भी कह रही है। यह दोनों पार्टी एससीसीएसटी का विकास नहीं चाहती हैं।

अल्पसंख्यक की हालत भी काफी दयनीय

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा, निजीकरण के कारण भी एससीएसटी को लाभ नहीं मिल पा रही है। अल्पसंख्यक की हालत भी काफी दयनीय हो गई है। भाजपा की गलत आर्थिक नीतियों से देश की अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ा है। व्यापारी वर्ग भी काफी दुखी है। देश में बेरोजगारी,महंगाई बढ़ रही है। अपने देश की सीमाएं भी सुरक्षित नहीं है। आपको आमच्छना में काग्रेस, बीजेपी और अन्य पार्टियों को और उनकी गलत नीतियों को आप अजमा चुके हैं। था सामदाम दंड भेद सभी तरह से सत्ता में आने का प्रयास कर रहे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )