शादी का झांसा देकर सिपाही ने महिला आरक्षी से किया दुष्कर्म, बोला- शिकायत वापस लो वरना कर लूंगा सुसाइड

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के कैंट पुलिस स्टेशन में एक महिला आरक्षी ने सिपाही पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता की तहरीर पर आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. आरोपी सिपाही वाराणसी के एक डॉक्टर के गनर के तौर पर तैनात है.


Also Read: दुधमुंही को शराब पिलाता था नशेड़ी बाप, बच्ची के निजी अंग हुए संक्रमित


महिला आरक्षी के अनुसार साल 2016 में वह पुलिस विभाग में भर्ती हुई और उसकी तैनाती गाजीपुर जिले में हुई थी. मेस के रजिस्टर में दर्ज उसका मोबाइल नंबर लेकर प्रयागराज के नवाबगंज के रहने वाले सिपाही संजय ने उसे कॉल करनी शुरू की. बातचीत के दौरान आरोपी सिपाही उसे शादी का झांसा देता रहा. इसी बीच वह वर्दी सिलाने वाराणसी के अर्दली बाजार आई तो वहां संजय भी पहुंच गया.



Also Read: मुजफ्फरनगर: कांग्रेस समर्थकों को नहीं मिली बिरयानी, फिर घंटो तक चले लात-घूसे और लाठी-डंडे


अस्पताल में किया दुष्कर्म, डॉक्टर का गनर है आरोपी

इस दौरान आरोपी महिला आरक्षी को कैंट रोडवेज स्थित एक निजी अस्पताल के कमरे में ले गया और दुष्कर्म किया. यह अस्पताल उसी डॉक्टर का है, जिनका गनर आरोपी सिपाही संजय है. संजय ने महिला आरक्षी को धमकाते हुए कहा कि उसने इस बात की शिकायत की तो वह आत्महत्या करके उसे फंसा देगा. कुछ समय बाद पीड़िता की तैनाती ज्ञानवापी में हुई. इसके बाद उसने एसएसपी से शिकायत की तो इस मामले में जांच शुरू हुई. महिला आरक्षी के अनुसार आरोपी आए दिन शिकायत वापस लेने और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता है.


Also Read: देवरिया: पशु तस्करों ने सिपाही को कुचलने का किया प्रयास, कांस्टेबल ने तान दी रिवॉल्वर


इंस्पेक्टर कैंट ने बताया कि महिला आरक्षी का बयान दर्ज कर सिपाही के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साक्ष्य के आधार पर विभागीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी. पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )