मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। एम्स गोरखपुर में मरीजों के साथ आने वाले परिजनों की सुविधा के लिए एक नई सौगात जुड़ने जा रही है। शुक्रवार को अपराह्न 4 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ परिजन विश्राम सदन की आधारशिला रखेंगे। यह सदन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा और 500 बेड की क्षमता के साथ लगभग 10,804 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनाया जाएगा।
पाँच मंज़िला इस विश्राम गृह में 6 और 10 बेड की क्षमता वाले मल्टीपल डॉरमेट्रीज़ होंगी, साथ ही लिफ्ट, कैफेटेरिया, फार्मेसी, ग्रॉसरी शॉप जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे मरीजों के परिजनों को ठहरने और दैनिक जरूरतों को पूरा करने में कोई कठिनाई न हो।
45 करोड़ की लागत से बनेगा अत्याधुनिक 500 बेड का बहुउद्देशीय विश्राम गृह
परियोजना का निर्माण नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (NBCC) द्वारा किया जाएगा और इसे पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) फंड से वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। अनुमानित लागत ₹45 करोड़ है और इसे आगामी दो वर्षों में पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
यह परिजन विश्राम सदन, एम्स में उपचार हेतु आने वाले लोगों के परिवारजनों के लिए एक सुलभ, सुरक्षित एवं सुविधायुक्त आवासीय व्यवस्था प्रदान करेगा। यह परियोजना जनकल्याण की दिशा में एक सराहनीय पहल मानी जा रही है।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं