UP: दुधवा नेशनल पार्क में 3 बाघों की मौत पर CM योगी सख्त, जांच कर रिपोर्ट सौंपने का दिया निर्देश

लखीमपुर खीरी जनपद के दुधवा नेशनल पार्क (Dudhwa National Park) में एक के बाद एक तीन बाघों की मौत (Three Tigers Death) पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कड़ा रुख अपना लिया है। सीएम योगी ने वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना और अपर मुख्य सचिव, वन मनोज कुमार सिंह को तत्काल दुधवा नेशनल पार्क जाकर जांच करने और विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, बाघों की मौतें पिछले 10 दिनों में हुई हैं। वहीं, सीएम योगी के निर्देश पर वन मंत्री समेत सभी अधिकारी शुक्रवार की शाम को ही दुधवा रवाना हो गए हैं।  दुधवा में पहले एक बाघ मरा। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि यह बाघ आपसी संघर्ष में घायल होने के कारण जिंदगी की जंग हारा। बाघ के सभी अंग बरामद हुए हैं, इसलिए यह अवैध शिकार का मामला नहीं बनता है।

Also Read: उत्तर प्रदेश में अब तक 6 लाख भर्तियां, किसी को नहीं पड़ी सिफारिश की जरूरतः योगी

वहीं, दूसरी मरी बाघिन की मौत का कारण डिहाइड्रेशन को बताया, जबकि तीसरे मरे बाघ के बारे में बताया कि उसकी उम्र 8 साल से ज्यादा की थी। वह भी आपसी संघर्ष में मरा। लेकिन वन्यजीवों से विशेष लगाव रखने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच समिति गठित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैां।

वन मंत्री और अपर मुख्य सचिव के अलावा वन विभागाध्यक्ष ममता संजीव दुबे और प्रोजेक्ट टाइगर के प्रभारी सुनील चौधरी भी शुक्रवार शाम को ही मौके पर रवाना हो गए। वन मंत्री की अध्यक्षता में यह टीम मौके पर जाकर जांच करेगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )