बरेली : झगड़ा सुलझाने पहुंचे सिपाही पर हमला, दबंग ने चबाई उंगली, वर्दी भी फाड़ी

यूपी के बरेली जिले में झगड़ा सुलझाना एक सिपाही को काफी मंहगा पड़ गया. दरअसल, बीच सड़क पर हो रहे झगड़े के दौरान सिपाही दो पक्षों को अलग करने का प्रयास कर रहा था. जिस पर एक दबंग ने ना सिर्फ सिपाही की अंगुली दांतों से काट ली जबकि उसकी वर्दी भी फाड़ दी. खबर मिलते ही पुलिस टीम पहुंची और आरोपित को पकड़कर पुलिस थाने ले आई. आरोपित को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, एसपी सिटी आवास पर तैनात सिपाही गौरव पुनिया प्रेमनगर थाना कैंपस मे रहते हैं. ड्यूटी के तहत ही गुरुवार रात को वह एसपी सिटी आवास की ओर जा रहे थे. केडीएम स्कूल के पास दो लोग सड़क पर आपस में झगड़ रहे थे. पता चला दोनों ने जमकर शराब पी रखी है. सिपाही गौरव ने रुककर दोनों को समझाने की कोशिश की. इस पर आरोपित मुकेश सैनी सिपाही पर हमलावर हो गया.

कई धाराओं में केस दर्ज

इस दौरान युवक ने गौरव की वर्दी फाड़ दी और अंगुली काट ली. हंगामा बढ़ता देख आस-पास के लोग इकट्टा हो गए. इंस्पेक्टर प्रेमनगर जसवीर सिंह ने बताया कि आरोपित मुकेश सैनी के मेडिकल में शराब की पुष्टि हुई. प्रेमनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी समेत सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )