गाजियाबाद: झाड़ियों में मिला बागपत में तैनात सिपाही का शव, मचा हड़कंप

गाजियाबाद जिले में एक सिपाही की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. सिपाही बागपत जिले में तैनात था. सिपाही का शव मंगलवार को विजयनगर थाना क्षेत्र में झाड़ियों में पड़ा मिला है. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से वीडियोग्राफी के बीच कराया जा रहा है. इससे मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.

शव मिलने से मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने मंगलवार सुबह 11 बजे यूपी-112 कंट्रोल रूम को सूचना दी कि विजयनगर थाना क्षेत्र के प्रताप विहार में झाड़ियों में एक शव पड़ा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची तो शव की शिनाख्त सुमित सिंह के रूप में हुई. मूल रूप से जनपद बुलंदशहर में स्याना क्षेत्र के गांव मवी निवासी 35 वर्षीय सुमित यूपी पुलिस में कांस्टेबल था. उसकी तैनाती फिलहाल राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) में बागपत जिले के बड़ौत में थी.

कारण तलाशने में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि सुमित ने जीआरपी बड़ौत पर सोमवार सुबह ड्यूटी की थी. इसके बाद वह संदिग्ध परिस्थतियों में लापता हो गया था और आज सुबह उसका शव गाजियाबाद में मिला है. प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला कि सुमित पूर्व में गाजियाबाद के विजयनगर थाने पर तैनात रहा है. पुलिस यह भी पता कर रही है कि कहीं सुमित का कमरा इसी इलाके में तो नहीं था? जहां पर वह आया हुआ हो और उसी दौरान कुछ हुआ हो.

Also Read: मेरठ: नवविवाहिता को जबरन उठाकर ले गए मो. नूरू और आसिफ, फिर बुलंदशहर की मस्जिद में धर्मांतरण का प्रयास

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )