एटा: पुलिस लाइन के पीछे पेड़ पर लटक कर सिपाही ने की आत्महत्या, डिप्रेशन बनी वजह

उत्तर प्रदेश में आए दिन सिपाहियों की आत्महत्या की खबरें सामने आती रहती हैं। ताजा मामला एटा जिले का है, जहां एक सिपाही ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। प्रथम दृष्टया इस सुसाइड मामले में गृह क्लेश की बात सामने आ रही है। खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे एसएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में जांच के आदेश दिए हैं।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, सचिन कुमार (32) पुत्र ओमकार सिंह निवासी जलालपुर करीरा थाना शिकारपुर जनपद बुलंदशहर पुलिस लाइन में रहते थे। मंगलवार से वह लापता था। बुधवार की सुबह शव लटका मिला। पेड़ पर गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सिपाही का शव एटा पुलिस लाइन के पीछे स्थित पेड़ पर मिला।


विवाद के चलते था तनाव

आत्महत्या की खबर मिलते ही जिले के एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक आरक्षी अत्यधिक शराब पीने का आदी था, परिवार में पत्नी तथा ससुराल पक्ष से विवाद के चलते तनाव में था। प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह के कारण तनाव में आकर आत्महत्या किया जाना प्रतीत होता है। फिलहाल एसएसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। जल्द ही अंतिम रिपोर्ट में खुलासा हो जायेगा कि आखिर सिपाही ने ये कदम क्यों उठाया।


Also Read: BT Fact Check: फर्जी निकला आगरा में ऑक्सीजन की कमी से 22 लोगों की मौत का दावा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )