उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा का दावा करने वाले पुलिस विभाग के चंद कर्मचारियों की वजह से बार बार महकमे पर सवाल उठते हैं। मामला कौशांबी जिले का है, जहां एक सिपाही ने ही अपनी नाबालिग साली को किडनैप कर लिया। इस किडनैपिंग के मामले में सिपाही के साथ उसका भाई और दो अन्य लोग शामिल थे। पीड़िता के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए सिपाही को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है जबकि अन्य की तलाश जारी है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, कौशांबी जिले के पिपरी कोतवाली क्षेत्र के तिल्हापुर गांव का मुकेश कुमार पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर तैनात है। इन दिनों उसकी तैनाती औरैया जिले में है। आरक्षी मुकेश कुमार की शादी इलाके के ही चलौली गांव में हुई थी। आरोप है कि सोमवार को सिपाही ने दिनदहाड़े साली अपहरण कर लिया। इसकी भनक लगते ही लड़की के घर वाले चौकन्ना हो गए और उन्होंने ब्रेजा कार से अपहर्ता का पीछा करना शुरू कर दिया।
बताया जाता है कि काफी दिनों से साली संग उसका प्रेम संबंध चल रहा था। किडनैपिंग की खबर सामने आते ही कोखराज क्षेत्र के लोहरा मोड़ के समीप बुलेट सवार सिपाही को पकड़ लिया गया। नाबालिग लड़की भी बरामद हो गई। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपित सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाल ने दी ये जानकारी
हालांकि जानकारी देते हुए कोखराज कोतवाल प्रदीप राय ने बताया कि लड़की अपने बहनोई संग ही रहने के लिए राजी है। प्राथमिक जांच में यही बात सामने आई है कि दोनों मर्जी से साथ जा रहे थे। उधर, लड़की के पिता का कहना है कि बेटी का अपहरण करने में सिपाही के भाई राजेन्द्र तथा दो अन्य अज्ञात युवकों की भी भूमिका थी। अब पीड़िता के पिता की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद असल बात सामने आएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )