
मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। समग्र पुनर्वास केंद्र (CRC), गोरखपुर द्वारा दिव्यांगजन सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय पहल करते हुए आज दस से अधिक दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल वितरित की गई। यह वितरण समारोह CRC परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें दिव्यांगजन एवं उनके परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Also Read : सीआरसी गोरखपुर में मनाया गया विश्व हीमोफीलिया दिवस
इस अवसर पर CRC गोरखपुर के निदेशक श्री जितेंद्र यादव ने संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि CRC का उद्देश्य दिव्यांगजनों को न केवल भौतिक रूप से सक्षम बनाना है, बल्कि उन्हें सामाजिक, आर्थिक और मनोवैज्ञानिक रूप से भी सशक्त करना है, जिससे वे समाज की मुख्यधारा में सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सकें।
Also Read : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय: दूसरे दिन 19,089 छात्र-छात्राओं ने दी परीक्षा
मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल वितरण के माध्यम से दिव्यांगजनों की गतिशीलता में वृद्धि होगी और वे अपने दैनिक कार्यों को स्वतंत्र रूप से करने में सक्षम होंगे। यह उपकरण न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा, बल्कि रोजगार एवं शिक्षा के अवसरों तक उनकी पहुंच भी सुनिश्चित करेगा।
श्री यादव ने यह भी कहा कि CRC भविष्य में और अधिक दिव्यांगजनों तक इस प्रकार की सुविधाएं पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए नियमित शिविरों और सर्वेक्षणों का आयोजन भी किया जाएगा।
दिव्यांगजनों और उनके परिजनों ने इस सहायता के लिए CRC गोरखपुर का आभार व्यक्त किया और इसे अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
Also Read : ट्रेविस हेड के विज्ञापन पर बवाल, RCB ने कोर्ट में घसीटा, जानिए क्या है पूरा मामला
यह पहल वास्तव में दिव्यांगजनों के जीवन को सरल बनाने और उन्हें सशक्त समाज का सक्रिय अंग बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण है।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं