गाजियाबाद: पुलिस की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में अवैध हथियार तस्कर घायल, सिपाही को लगी गोली

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से पुलिस पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आ रहा है. इस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश और कांस्टेबल घायल हो गया है. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा और बाइक बरामद कर ली है. कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया है. दूसरे बदमाश की तलाश की जा रही है.

 

Also Read: इलाहाबाद हाईकोर्ट का निर्देश: वाहनों पर लिखवाया पुलिस या प्रेस तो हो जाएगी जेल

 

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामले लोनी इलाके का बताया जा रहा है. वहीं इस मामले पर सीओ लोनी ने बताया कि मेरठ का रहने वाला बदमाश मोहम्मद मोहसिन अपने एक साथी के साथ बाइक से जा रहा था. पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका तो बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों की फायरिंग पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया. जबकि एक सिपाही को  भी गोली लगी है. पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा और बाइक बरामद की हैं. वहीं दूसरे बदमाश की तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. दूसरे आरोपी का नाम भी मोहसिन ही बताया जा रहा है.

 

Also Read: यूपी: कांस्टेबल ने थाना परिसर में किया महिला सिपाही से बलात्कार, विभाग में मचा हड़कंप

 

तमाम अन्य पहलुओं पर भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है कि किस तरह का मकसद लेकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मोहसिन अपने साथी के साथ आया था. बताया तो ये भी जा रहा है कि मोहसिन का कनेक्शन हथियारों की तस्करी से भी रहा है.

 

Also Read: सीएम योगी का बड़ा एलान, अगले महीने 69,000 से ज्यादा शिक्षक और 50 हजार सिपाही भर्ती होंगे, युवा करें तैयारी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )