लव जिहाद: 12वीं की छात्रा पर धर्म-परिवर्तन के लिए दबाव बना रहा था सलमान, निकाह न करने पर जान से मारने की धमकी

मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) में लव जिहाद (Love Jihad) का मामला सामने आया है। यहां सलमान नाम का युवक एक हिंदू छात्रा को धर्म परिवर्तन और निकाह के लिए करीब 1 साल से परेशान कर रहा था। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक के तहत मामला दर्ज किया है। खंडवा जिले में लव जिहाद का यह पहला मामला है।


पुलिस के ऑनलाइन साफ्टवेयर में नए कानून की धाराएं दर्ज नहीं होने से एफआईआर कायम करने के लिए खंडवा के पुलिस अधीक्षक को भोपाल चर्चा करना पड़ी। इसके बाद प्रकरण दर्ज किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, खडंवा जिले के मूंदी थानाक्षेत्र के गांव जामकोटा में 12वीं की छात्रा को गांव का ही सलमान पुत्र रशीद खान परेशान कर रहा था।


Also Read: ‘इस्लाम में भाई की बीवी के साथ अन्य भाइयों को हमबिस्तर होने का अधिकार बताकर जेठ बनाता Sex के लिए दबाव’, बहू दिव्या यादव ने पुलिस से लगाई गुहार


पीड़िता का आरोप है कि सलमान निकाह के लिए धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था। ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देता था, जिसकी वजह से छात्रा के परिजन भी काफी परेशान थे। सलमान की करतूतों से परेशान होकर परिजनों ने एक साल पहले छात्रा को मामा के घर भेज दिया था।


इसके बाद भी आरोपी सलमान नहीं माना तो उसके खिलाफ छात्रा की शिकायत पर मूंदी पुलिस ने मामला दर्ज किया है पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह द्वारा शिकायत को गंभीरता से लेते हुए धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने के निर्देश मूंदी थाना प्रभारी को दिए थे।


Also Read: आदिवासी युवती को शादी का झांसा देकर 2 साल तक इज्जत लूटता रहा कैशर आलम, अब इस्लाम कबूल करने का बना रहा दबाव


इस पर थाना प्रभारी मोहन सिंह सिंगोरे ने धारा 354 डी (महिला के प्रति अश्लील इशारे करना, अश्लील टिप्पणी और पीछा करना), धारा 341 (किसी व्यक्ति को गलत तरीके से रोकना), धारा 506 (जान से मारने की धमकी) भादवि 3/5 धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक 2021 (शादी और किसी अन्य कपटपूर्ण तरीके से किए गए मतांतरण का मामला) में प्रकरण दर्ज कर आरोपी सलमान को गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि जिले में इस तरह का यह पहला प्रकरण दर्ज हुआ है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )