उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (Yogi Government) की तमाम सख्ती के बावजूद भी दुष्कर्म और बलात्कार जैसे अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे है. ताजा मामला खुद सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के गृह क्षेत्र गोरखपुर (Gorakhpur) से है. जहां 8 साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार (Rape) हुआ है. बीते शनिवार रात को 8 वर्षीय मासूम बच्ची मां के पास सो रही थी. तभी आरोपी मो. जाकिर ने बच्ची को वहां से उठाया और पीछे वाले कमरे में ले जाकर बलात्कार (Rape) किया और फरार हो गया. सुबह घरवालों को जब बच्ची मिली तो उसके हाथ पैर और मुंह बंधे हुए थे. परिवार वालों ने पुलिस को मामले की सूचना दी और बच्ची को अस्पताल में एडमिट कराया. लगातार रक्तस्राव से बच्ची की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
रिश्ते में दूर का जीजा लगता है आरोपी मो. जाकिर
दरअसल, आरोपी मो. जाकिर मोहमदाबाद का रहने वाला है. जो कि पेशे से कूकर मैकेनिक है. बीते कुछ दिनों से वह गोरखपुर के सिकरीगंज इलाके में एक रिश्तेदार के घर रहता था और गांव-गांव में घूमकर कूकर मरम्मत का काम करता था. रिश्ते में मो. जाकिर पीड़िता बच्ची के दूर का जीजा लगता है. बीते शनिवार की रात बच्ची अपनी मां के साथ कमरे में सो रही थी और मो. जाकिर बरामदे में सोया था. आरोपी मो. जाकिर देर रात करीब 01:00 बजे के आसपास मौका देखकर बच्ची को मां के पास से उठा ले गया और घर में ही पीछे के कमरे में ले जाकर उसका हाथ-पैर और मुंह बांधकर उसके साथ रेप किया. बच्ची की हालत बिगड़ते देख आरोपी घर से फरार हो गया.
Also Read: घर के दरवाजे से नाबालिग छात्रा को जबरन उठा ले गया मो. मोशैद, अभी तक खाली पुलिस के हाथ
रात भर बंधी रही बच्ची, हो रहा था रक्तस्राव
अगले दिन रविवार की सुबह जब बच्ची की मां सोकर उठी तो उसे बिस्तर पर बेटी नहीं दिखी. इस दौरान परिजन उसकी तलाश में जुट गए. काफी देर तलाशने के बाद बच्ची पीछे के कमरे में बंधी मिली, उसे लगातार रक्तस्राव हो रहा था और उल्टी भी कर रही थी. हाथ-पैर और मुंह खोलने के बाद उसने मां को अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में बताया. उसी समय परिजन उसे साथ लेकर थाने पहुंचे और तहरीर दी. आरोपित अपनी बाइक, मोबाइल फोन और अन्य सामान पीड़िता के घर छोड़कर भागा है. सिकरीगंज पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए मऊ पुलिस (Mau Police) से मदद मांगी है.
Also Read: वाराणसी: ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों ने बचाई गर्भवती महिला की जान, फेसबुक पोस्ट देखकर पहुंचे खून देने
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )