इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला अपनी बुजर्ग सास को बेरहमी से पीट रही है. बुजुर्ग सास चारपाई पर बैठी हुई थी और उसकी बहू उस पर चिल्लाते हुए उसे पीटे जा रही थी. वायरल वीडीयो पर पुलिस ने बहू के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
यह वीडियो हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के गांव निवाजनगर का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक़ आरोपी महिला का पति हरियाणा पुलिस में कार्यरत है. सास का नाम चांदबाई तथा बहू क नाम कांता बताया जा रहा. बहू अपनी सास को क्यों पीट रही है इसका पता नहीं चल पाया है.
वायरल पहली वीडियो में कांता अपनी सास बुजुर्ग महिला को चारपाई पर बार-बार पटकती है. जबकि बुजुर्ग महिला रो रही है. बुजुर्ग महिला के बालों को भी बार-बार नोच रही है. इसके बाद महिला को तेज गुस्सा आता है व मारने के लिए कुछ लेने के लिए दौड़ती है, लेकिन उसके हाथ कुछ नहीं आता है. इसके बाद बहू फिर से अपनी सास के पास आती है और उसको फिर से चारपाई पर पटकती है.
जिस समय बहू सास को पीट रही थी तभी पड़ोस में रहने वाली एक लड़की ने इस पूरे मामले को अपने फोन के कैमरे में कैद कर दिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
वहीं इस पूरे मामले पर एसपी नारनौल चंद्रमोहन ने बताया कि पीड़ित बुजुर्ग महिला की शिकायत पर महिला थाना में बुजुर्ग की बहू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 व 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है. पीड़ित बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जल्द ही आरोपी महिला को काबू कर लिया जाएगा.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )