कथावाचक देवकीनंदन महाराज (Devkinandan Maharaj) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी सऊदी के नंबर से उनके मोबाइल नंबर पर दी गई है। धमकी देने वाले ने उन्हें मुसलमानों के खिलाफ न बोलने की हिदायत दी है। धमकाने वाले शख्स ने कहा कि बम से उड़ा दूंगा। मथुरा चौक पर जिंदा जला दूंगा।
महाराष्ट्र पुलिस ने दर्ज किया केस
धमकी भरा यह फोन तब आया है, जब देवकी नंदन महाराज की मुंबई में भागवत कथा चल रही थी। वहीं, धमकी मिलने के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मुंबई के खारघर में जहां वो भागवत कथा कर रहे हैं, उस पंडाल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Also Read: रामपुर में क्रिसमस के दिन 100 लोगों का धर्मांतरण कराने की कोशिश, आरोपी पादरी पोलूस मसीह गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, देवकीनंदन के फोन पर शनिवार दोपहर यह कॉल आई। पुलिस ने जांच की तो नंबर की लोकेशन सऊदी अरब निकली। डेढ़ मिनट की धमकी भरी इस कॉल में मुसलमानों के खिलाफ बोलने का आरोप लगाते हुए गालियां दी। देवकीनंदन ने इस तरह से बात करने का जब विरोध किया तो कॉलर ने जान से मारने की धमकी दी। धमकी भरी इस कॉल का उनके सहयोगी ने वीडियो बना लिया।
देवकी नंदन ने जारी किया वीडियो
इस वीडियो को अटैच करके धमकी की जानकारी ट्वीट के जरिए पीएमओ, गृह मंत्रालय, महाराष्ट्र और मुख्यमंत्री यूपी को टैग की गई है। देवकीनंदन के छोटे भाई विजय शर्मा ने बताया कि पंडाल में पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हम लोग भी अलर्ट हैं। विजय शर्मा ने बताया कि इस बार चिंता की बात यह है कि देवकीनंदन के पर्सनल नंबर पर धमकी भरी कॉल आई है। यह नंबर बेहद चुनिंदा लोगों के पास है।
मैं किसी भी धर्म की निंदा नही करता, अपने सनातन का प्रचार कर रहा हु और करता रहूंगा
महाराष्ट्र प्रशासन का धन्यवाद @Amitshah,@HMOindia, @myogiadityanath,@dgpup,@mieknathshinde,,@DGPMaharshtra, pic.twitter.com/ejPbtDI6Cr— Devkinandan Thakur Ji (@DN_Thakur_Ji) December 25, 2022
उन्होंने कहा कि ऐसे में इस धमकी को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। परिवार और उनके शिष्य सुरक्षा को लेकर चिंता में हैं। पुलिस से मामले का जल्द खुलासा करने की मांग की गई है। इस पूरे मामले में देवकीनंदन ने एक वीडियो भी जारी किया है। उन्होंने कहा कि हम किसी भी जाति या धर्म के विरोध में नहीं हैं। लेकिन सनातन धर्म और हिंदुत्व के प्रचार-प्रसार से पीछे नहीं हटेंगे।
देवकी नंदन महाराज ने कहा कि किसी को मिटाने के लिए नहीं बल्कि अपने संस्कारों को बचाने व बढ़ाने के लिए वो काम कर रहे हैं। उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी-महाराष्ट्र की सरकार से इस धमकी का संज्ञान लेने का अनुरोध किया है। साथ ही, कहा है कि सनातन धर्म की आवाज रुकनी नहीं चाहिए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )