धोनी के ग्‍लव्‍स से नहीं हटेगा ‘बलिदान बैज’, BCCI के CEO अपना पक्ष रखने जाएंगे इंग्‍लैंड

भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट वर्ल्‍ड कप मैच (ICC Cricket World Cup 2019) के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ( Mahendra Singh Dhoni) के ग्‍लव्‍स पर ‘बलिदान बैज’ (Balidaan Insignia) धारण करने का मुद्दा तूल पकड़ रहा है. आईसीसी ने इस मसले पर बीसीसीआई से आग्रह किया कि वह धोनी से ग्‍लव्‍स उतारने को कहे. लिहाजा शुक्रवार को बीसीसीआई की इस मुद्दे पर हुई बैठक में फैसला किया गया कि सीईओ राहुल जौहरी मुद्दे के समाधान के लिए आज ही इंग्‍लैंड जाएंगे. वहां पर आईसीसी अधिकारियों के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे.


बीसीसीआई और आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने धोनी का समर्थन किया. बीसीसीआई के सीओए विनोद राय ने कहा कि धोनी ने बोर्ड ने इस बारे में आईसीसी को पत्र लिखा है. जबकि राजीव शुक्ला ने कहा कि ग्लब्स पर सेना के बलिदान का बैज लगाकर धोनी ने आईसीसी के किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई इस मसले को आईसीसी के साथ उठाएगा.


विनोद राय ने कहा ,”हम धोनी के साथ खड़े हैं. ग्लब्स पर सेना के शौर्य एवं बलिदान का लोगो पहनना न तो धार्मिक और न ही कॉमर्शियल मसला है. बीसीसीआई इसकी इजाजत के लिए आईसीसी से आधिकारिक रूप से अनुमति लेने जा रहा है. बोर्ड यह जिक्र करते हुए आईसीसी को पत्र लिखेगा कि पांच जून को भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच के दौरान धोनी ने जो ग्लब्स पहने थे, उसे उन्हें पहनने दिया जाए.’


वहीं, इस विवाद पर आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि ग्लब्स पर सेना के बलिदान का बैज लगाकर धोनी ने आईसीसी के किसी प्रावधान का उल्लंघन किया है. यह न तो कॉमर्शियल, न ही राजनीतिक और न ही धार्मिक. आईसीसी को अपने फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए. बीसीसीआई इस मसले को आईसीसी के साथ उठाएगा. बोर्ड ने आईसीसी को अपने फैसले पर दोबारा विचार करने के लिए पत्र लिख दिया है. धोनी ने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है.


दरअसल, बताया जा रहा है कि आईसीसी को यह बात नागवार गुजरी है कि बीसीसीआई ने ग्लब्स पर सेना के बलिदान का बैज लगाने की अनुमति उससे नहीं ली. इसलिए उसने धोनी से इस ग्लव्स का इस्तेमाल न करने के लिए कहा है. आईसीसी के इस निर्देश पर क्रिकेट जगत और सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छिड़ गई है. धोनी के प्रशंसकों का कहना है कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है और उन्हें अपने ग्लब्स पर सेना के बलिदान का लोगो लखाए रखना चाहिए. 


Also Read: धोनी ने ग्लव्स पर ‘बलिदान बैज’ लगाकर पैरा फोर्स को दिया सम्मान, ICC ने जताई आपत्ति



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें 
फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )