गोरखपुर के चिकित्सकों (शैल्य चिकित्सकों) का पहलगाम की घटना पर विरोध प्रदर्शन

मुकेश कुमार, ब्यूरो चीफ़ पूर्वांचल। पहलगाम के आतंकी हमले से गोरखपुर के सर्जन गुस्से में आपको बता दें पहलगाम में जो आतंकवादियों ने मानवता की बर्बर हत्या की है चुन चुन कर निर्दोष भारतीयों को गोलियों से छलनी किया है इसका गुस्सा पूरे विश्व में हो रहा है। इस कायराना पूर्ण घटना का जितना भी निंदा किया जाए उसके लिए शब्द कम हैं ।
पाकिस्तान जैसा दानव देश अब इस दुनिया में रहने लायक नहीं है।
वह इस तरह की कायराना आतंकवादी घटना करके मानवता को शर्मसार कर रहा है। आज गोरखपुर के चिकित्सक विशेषकर शल्य चिकित्सक सर्जनों ने रामगढ़ ताल नौकायन पर भारत की सान तिरंगा के नीचे एकत्रित होकर अपना विरोध दर्शाया। यहां पर मौजूद सभी चिकित्सक, आम जनमानस,हॉस्पिटल के पैरामेडिकल स्टाफ ने एक स्वर में इस घटना की निंदा की. सभी ने एक स्वर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, गृह मंत्री श्री अमित शाह तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से निवेदन किया कि जितनी भी बर्बर करवाई इन आतंकियों के खिलाफ हो उतना करिए। पूरा देश आपके साथ है इनको ऐसा सबक सिखाया जाए कि भविष्य में ये इस तरह की घटना करने के लिए दिल में सोचे ही न।

Also Read : ‘देश में मुस्लिमों के प्रति बढ़ रहा भेदभाव..’, पहलगाम आतंकी हमले पर बोले रॉबर्ट वाड्रा

सभी चिकित्सकों ने एक स्वर में हमारे देश के नेताओं से निवेदन किया कि पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटा देना चाहिए, अटॉमिक बम गिराकर पाकिस्तान को खत्म कर देना ही इसका समाधान है. नहीं तो कटोरा लेकर भीख मांगने वाले यह आतंकवादी लोग हम लोगों को भी अपनी रास्ते पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। इनकी कोशिश हमेशा नाकाम करनी चाहिए। सर्जन क्लब के सचिव डॉ॰ शिवशंकर शाही ने कहा जब से यह घटना हुई है उनका मन बहुत दुखी है भारतवर्ष इतना शक्तिशाली होते हुए भी एक गीदड़ के सामने बेबस क्यों खड़ा हुआ है?
एक हुंकार एक ललकार से ही पाकिस्तान तथा आतंकवादियों का संपूर्ण सफाया किया जा सकता है अब वक्त आ गया है कि पृथ्वी से इनका मूल नाश कर दिया जाए जो भारतवर्ष पर अपनी गलत निगाहें रखे हुए हैं। इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी भारतवर्ष शांत क्यों है? मैं बता देना चाहता हूं कि हमारे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की तह शांति किसी बहुत बडी तूफान के रूप में आने वाली है जैसा पुलवामा की घटना में हुआ था उससे कई गुना ज्यादा उनको सबक सिखाया जाएगा. मोदी जी आतंकवादियों देशद्रोहियों को सज़ा देने में तनिक हिचकते नहीं हैं जिसकी ढ़ेर सारे उदाहरण हैं.

Also Read : ‘भारत को डराया नहीं जा सकता, करारा जवाब देंगे…’, पहलगाम आतंकी हमले पर बोले राजनाथ सिंह

इस वक्त हम लोग राष्ट्रहित में एक रहे आपसी भाईचारा आपसी सहमति मना कर रहे और इंतज़ार करें कि कब हमारे देश के नायक इन कायरों के खिलाफ कार्रवाई करके इनको तथा इनके आकाओं को पृथ्वी से ऊपर नर्क में भेज दें।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं