UP में SIR के बाद ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी, 12.55 करोड़ वोटर दर्ज, 2.89 करोड़ नाम कटे

UP: उत्तर प्रदेश में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के पहले चरण के बाद ड्राफ्ट मतदाता सूची (Draft Voter List) जारी कर दी गई है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के अनुसार प्रदेश में कुल 12.55 करोड़ मतदाता दर्ज हैं, लेकिन प्रारंभिक सत्यापन के बाद करीब 2.89 करोड़ नाम यानी लगभग 18.70% सूची से बाहर हो गए हैं। अब मतदाता चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर ड्राफ्ट सूची में अपना नाम जांच सकते हैं।

6 जनवरी से दावे-आपत्तियों की प्रक्रिया शुरू

जिन मतदाताओं का नाम ड्राफ्ट सूची में नहीं है, वे 6 जनवरी से 6 फरवरी तक फॉर्म-6 भरकर नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं। दावे और आपत्तियों की प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क रखी गई है। सहायता के लिए चुनाव आयोग ने हेल्पलाइन नंबर 1950 भी जारी किया है। अंतिम मतदाता सूची 6 मार्च 2026 को प्रकाशित की जाएगी।

Also Read: यूपी में SIR के बाद आज जारी होगी ड्राफ्ट मतदाता सूची, 3 करोड़ नाम कटने की आशंका, घर बैठे ऐसे देखें अपना नाम

पात्रता और नए मतदाताओं के लिए नियम

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एक जनवरी 2008 से पहले जन्मे नागरिक फॉर्म भरने के पात्र हैं। इसके अलावा, जो युवा एक अक्टूबर से मतदाता बनने के योग्य हो रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। जिन मामलों में फॉर्म की मैपिंग नहीं पाई गई है, केवल उन्हीं मतदाताओं को नोटिस जारी किया जाएगा। शहरी इलाकों में कम सहयोग को देखते हुए विशेष कैंप लगाने की भी योजना है।

नाम हटने के कारण और सूची देखने की प्रक्रिया

अधिकारियों के अनुसार, पुरानी मतदाता सूची के लगभग 81 प्रतिशत लोगों ने गणना प्रपत्र भरकर लौटाए, जबकि करीब 18.70% ने ऐसा नहीं किया। नाम हटने के प्रमुख कारणों में 46.23 लाख मृत मतदाता, 2.17 करोड़ स्थानांतरित वोटर और 25.47 लाख दोहरे पंजीकरण के मामले शामिल हैं। मतदाता चुनाव आयोग की वेबसाइट पर राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र और बूथ चुनकर ड्राफ्ट मतदाता सूची डाउनलोड कर अपना नाम आसानी से देख सकते हैं।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)