मुज़फ्फरनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी, हरियाणा से लूट को अंजाम देकर भाग रहे लुटेरों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन चला रखा है. जिसके अंतर्गत दो लुटेरों को मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल, दोनों बदमाश हरियाणा के पानीपत से पिकअप गाड़ी लूट कर भाग रहे थे. दोनों लुटेरे अंतरराज्जीय गिरोह के सदस्य हैं. बदमाशों के पास से लूटी गई मैक्स पिकअप, डीजे, जनरेटर व हाल ही एक मोबाइल नेटवर्क कंपनी के टावर से लूटी गई कुछ बैट्रियां बरामद हुई.


पहले बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग

मामले की जानकारी देते हुए मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि रविवार रात बदमाश डीजे और उसका सामान लूटकर ले जा रहे थे. खबर मिलते ही रतनपुरी पुलिस ने सलावा मार्ग पर चेकिंग शुरु कर दी और पिकअप वाहन सवार दो बदमाशों को घेर लिया. खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.


Also Read : लखनऊ: दलित दंपती को कुर्सी पर बैठा देख भड़का सिपाही, पूरे परिवार को जमकर पीटा


जिसके बाद पुलिस को भी अपने बचाव में फायरिंग करनी पड़ी. जिसमे दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लग गयी. घायल बदमाशों में शामली जिले के कैराना क्षेत्र के भूरा गांव निवासी कय्यूम और मेरठ के दौराला इलाके का रहे वाला नावेद है. दोनों को इलाक के लिए अस्पताल भेज दिया गया था.


Also Read : यूपी: अब महिला सिपाहियों को पुलिस लाइन में ही मिलेंगे अत्याधुनिक 2 BHK फ्लैट, DGP आज करेंगे उद्घाटन


लूट के मुकदमे है दोनों पर दर्ज

मुजफ्फरनगर एसएसपी ने ये भी बताया कि घायल बदमाशों के कब्जे से लूटा गया सामान, दो तमंचे और कुछ कारतूस और पिकप वाहन बरामद कर लिया. कय्यूम के ऊपर 18 जबकि नावेद के खिलाफ 36 मुकदमें लूट के दर्ज हैं. दोनों के खिलाफ कानूनी कर्रवाई शुरू कर दी गयी है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )