दिशा पाटनी ने रेड मिनी ड्रेस में ढाया कहर, फैंस की धड़कनें तेज

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की फिटेस्ट, हॉटेस्ट एक्ट्रेस दिशा पटानी जब भी सोशल मीडिया पर कोई वीडियो या तस्वीर शेयर करती हैं, फैंस उनकी ख़ूबसूरती के काहिल हो जाते हैं. दिशा का कातिलाना लुक हर किसी की धड़कने बढ़ा देता है. इन दिनों भी दिशा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा रहीं हैं. जिसमें दिशा ने मिनी स्कर्ट पहनकर हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है.


देखिए दिशा की बोल्ड तस्वीरें-


माइक्रो फ्लोरल प्रिंट की ड्रेस

दिशा ने इस मिनी ड्रेस में स्ट्रैप स्लीव्स और डीप नेकलाइन पहन रखी है. इस शॉर्ट ड्रेस में ओवरऑल वाइट कलर का माइक्रो फ्लोरल प्रिंट था, जो काफी ज्यादा प्रिटी लग रहा था.


फ्लोरल प्रिंट के लिए क्रेजी दिशा

वहीँ इन दिनों दिशा का फ्लोरल प्रिंट के लिए कुछ ज्यादा ही प्यार नजर आ रहा है. उनके इंस्टा पर ही ऐसी न जाने कितनी तस्वीरें मिल जाएंगी, जिनमें वह इस प्रिंट की ड्रेस या टॉप पहनी देखी जा सकती हैं.


अलग-अलग डिजाइन की ड्रेस

अदाओं के मामले में दिशा किसी से कम नहीं है. इन दिनों हिट चल रहे फैशन ट्रेंड्स में से एक फ्लोरल प्रिंट भी है, जिस वजह से लगभग हर बीटाउन हसीना इसे अपनी वॉरड्रोब में शामिल कर चुकी है.


फ्लोरल प्रिंट है ट्रेंड में

दिशा की इस तस्वीर में इनकी ड्रेस प्रिंट भले ही फ्लोरल हो, लेकिन दिशा इसमें भी वरायटी रखते हुए अलग-अलग कलर्स और डिजाइन चूज करती हैं और सभी में उनका लुक कमाल लगता है.


Also Read: दुर्गा पंडाल में ढाक की धुन पर थिरकीं नुसरत जहां रूही, Video हो रहा वायरल


Also Read: Bigg Boss 14: राहुल वैद्य द्वारा ‘नेपोटिज्म प्रोडक्ट’ बुलाए जाने पर भड़के जान कुमार सानू, बोले- बाप पे मत जा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )