मैं दर्द से तड़पती रही लेकिन वो फिर भी मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता रहा

टेलीविज़न सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते है’ में काम कर चुकी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने अपने पति फरहान मिर्जा पर मेंटल और सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। बता दें कि चाहत पिछले दो महीने से पति से अलग रह रही हैं और उन्होंने महीने भर पहले ही तलाक की अर्जी डाली है।

 

टेलीविज़न की एक एक्ट्रेस दो बेटियों की मां चाहत ने बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपनी आपबीती बताई। उन्होंने पति पर आरोप लगाया- ‘तबीयत ठीक न हो फिर भी वो जबरदस्ती रिलेशन बनाता था। मैं बीमार हूं, चाहे मेरी जान ही क्यों न निकल जाए, उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता था। ये सब मैं अपनी बेटियों के लिए सहती थी। ये घरेलू हिंसा से भी ज्यादा था’। चाहत ने इंटरव्यू में बताया- ‘ये सब केवल शारीरिक प्रताड़ना नहीं थी बल्कि मैं आर्थिक और मानसिक प्रताड़ना भी झेल रही थी। वो शक करता था कि मेरा अफेयर को-स्टार के साथ है, वो मुझ पर वेश्यावृति का आरोप भी लगाता था, और कभी कभी जब बर्दाश्त के बहार हो जाता था तो मैं सुसाइड करने की कोशिश करती थी.

 

Image result for bade acche lagte hai actress chahat

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )