बॉलीवुड: इंडस्ट्री से लेकर किसी भी राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बात रखने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत और सिंगर दिलजीत दोसांझ के बीच इन दिनों काफी तू-तू मैं-मैं चल रही है. कंगना सोशल मीडिया पर कई बार अपने मुद्दों की वजह से ट्रोल भी हो चुकीं हैं. अभी हालही में कंगना ने किसानों के आंदोलन को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कुछ बातें कहीं जो कई सेलेब्स को पसंद नहीं आई. जिस वजह से पंजाब के कई सेलेब्स ने उन्हें अपने हाथों आड़े ले लिया. इस मामले पर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी कंगना पर वार करते हुए ट्वीट किया था. अब कंगना ने दिलजीत के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें करण जौहर का पालतू बोल डाला.
कंगना द्वारा किसानों के आंदोलन को लेकर नाराजगी जताए जाने पर दिलजीत-कंगना पर निशाना साधा था. उन्होंने बुजुर्ग महिला महिंदर कौर की वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया था और कंगना को टारगेट करते हुए लिखा था- किसी को इतना अंधा भी नहीं होना चाहिए. कुछ भी बोलती फिरती हो.
जिसके जवाब में कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ओ करण जौहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग में अपनी नागरिकता के लिए आंदोलन कर रही थी वो ही बिकनिस बानो दादीजी किसान आंदोलन के एमएसपी के लिए भी आंदोलन करती हुई दिखीं. महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं. क्या ड्रामा चलाया है तुम लोगों ने. ये सभी अभी बंद करो.’
दिलजीत ने वीडियो शेयर किया था, जिसमें आप देख सकते हैं, उसमें महिंदर कौर बताती हैं कि बीते जमाने से किसानी कर रही हैं और इस आंदोलन में शामिल होने का उन्हें पूरा हक है. उन्होंने कंगना रनौत को कहा, ‘वो यहां आए, मेरे साथ लगे, खेती के औजार पकड़ें, पता चले कि कितना मुश्किल है किसान का काम. वो खुद दिहाड़ी पर जाएं, हम उन्हें शाम को हजार रुपय् दें देंगे.’
Also Read: रश्मिका मंदाना ने ‘मिर्ची’ सॉन्ग पर किया जबरदस्त वर्कआउट, कैप्शन में लिखा- मोटिवेशन चाहिए?
Also Read: असल जिंदगी में बेहद हॉट हैं ‘देवों के देव महादेव’ की पार्वती, तस्वीरें देख उड़ जाएंगे आपके भी होश
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )