उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) जिले के पुलिस कप्तान आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत एसओजी इटावा और थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ में हाईवे पर खड़े वाहनों से लूट और डकैती करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना व टॉप-10 अपराधी सहित सात बदमाशों को लूट/डकैती की योजना बनाते हुए हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों ने बताया कि बीती 4 दिसंबर को एसओजी टीम इटावा व थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम जुगरामऊ चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की चेकिंग कर रही थी। इस बीच मुखबिर से पता चला कि कुछ शातिर किस्म के बदमाश दतावली नहर पुल से लोकासाही नहर पुल की तरह बने बजरंग बली के मंदिर के पास बगीचे में डकैती और लूट की योजना बना रहे हैं।
मुखबिर की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम बताए हुए स्थान पर पहुंची। इस दौरान पुलिस को देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने खुद का बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की और 7 बदमाशों को घेरकर पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए सभी बदमाशों से भारी मात्रा में अवैध असलहे और 3 मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
पुलिस ने जब इन बदमाशों से बरामद मोटरसाइकिलों के डॉक्यूमेंट्स मांगे तो वे उन्होंने बताया कि हम लोगों ने इन्हें अलग-अलग स्थानों से चुराया है। बदमाशों ने बताया कि वे नंबर प्लेट बदलकर सस्ते दामों पर इन्हें बेच देते हैं। यही नहीं, इनका इस्तेमाल वारदात में भी किया जाता है। पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने बीते दिनों हुई चोरी व लूट की घटनाओं का पूरा विवरण दिया। जिसके बाद इनकी निशानदेही पर पुलिस ने छिपाए गए सामान बरामद कर लिये हैं।
Also read: UP की कानून-व्यवस्था की देशभर में गूंज, टॉप-10 में शामिल हुआ ये पुलिस स्टेशन
इन वारदातों का किया खुलासा
इसी के साथ इटावा पुलिस ने जिले में हुई तीन वारदातों का खुलासा कर दिया है। इनमें 1-2 नंवबर को थाना फ्रेण्डस कालोनी क्षेत्रन्तर्गत साई कोल्ड स्टोर के पास हाइवे पर खडे ट्रक से अभियुक्तों द्वारा परचून का सामान लूट लिया गया था, जिसके संबंध में थाना फ्रेण्डस कालोनी पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।
28/29 नवंबर की रात की है, थाना बकेवर क्षेत्रन्तर्गत एनएच-2 कंटेनर से अभियुक्तों द्वारा घरेलू सामान चोरी कर लिया गया था. जिसके संबंध में थाना बकेवर पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। जबकि तीसरी वारदात 6 अक्टूबर की रात की है, जब सैफई गांव के अभिनव स्कूल से बैट्रा व अन्य सामान चोरी कर लिया गया था जिसके संबंध में थाना सैफई पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )