बिजनौर: SP के घर तक पहुंची कोरोना की आंच, मां समेत भाई-बहन हुए संक्रमित

यूपी में कोरोना वायरस अपने पैर पसारने में लगा है, इसका शिकार अब पुलिसकर्मी और उनके परिजन भी होने लगे हैं। ताजा मामला बिजनौर का है, जहां एसपी संजीव त्यागी की मां को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब उनकी बहन और भाई को भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया है। फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक,  एसपी बिजनौर की मां को पांच दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उन्हें मुरादाबाद के टीएमयू अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। अब उनकी बहन (36) और भाई (31) की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इन दोनों को भी टीएमयू में भर्ती कराया गया है। वहीं उनकी मां की स्थिति में अब सुधार बताया जा रहा है। इन तीनों के पॉजिटिव मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति है।


Also read: यूपी में जारी है तबादलों का सिलसिला, अब इन 7 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर


लगातार पुलिसकर्मी भी हो रहे संक्रमित

कड़ी सख्ती के बावजूद लगातार पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए जा रहे हैं। कई जगहों पर पुलिसकर्मी फ्रंट लाइन पर ड्यूटी कर रहे हैं। जिसकी वजह से संक्रमण बढ़ता जा रहा है। हालांकि डीजीपी ने ये साफ आदेश दिए हैं कि किसी भी तरह से पुलिसकर्मी अपनी हेल्थ का ध्यान रखें। बावजूद इसके संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ती जा रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )