इस मलयालम एक्ट्रेस से डायरेक्टर बोला- Sex करोगी तब दूंगा काम, नहीं मानी तो उसकी मां से…

बॉलीवुड: कुछ महीने पहले फिल्म इंडस्ट्री में #MeToo की आंधी जोरों पर आई थी जिसमें कई बड़ी हस्तियों के नाम सामने आए थे. इसके बाद से कई एक्टर्स को कोर्ट के चक्कर काटने पड़े थे तो कई लोगों को फिल्मों से बाहर कर दिया गया था. तो वहीं इसके अलावा कास्टिंग काउच का एक और मामला सामने आया है और जो कि मलयालम की एक एक्ट्रेस का है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उनसे काम के बदले यौन संबंध बनाने की डिमांड की गई थी. जब वो राजी नहीं हुई तो उनके साथ कुछ ऐसा भी हुआ कि उन्होंने एक्टिंग करना ही छोड़ दिया.


आपको बता दें कि ये एक्ट्रेस मलयालम की है और इनका नाम कनी कुश्रुती हैं और एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि,”फिल्मों में काम करने के लिए उनके साथ यौन संबंध बनाने की मांग की गई थी और जब वो इसके लिए नहीं मानी तो उनकी मां को अप्रोच किया गया. ताकि वो अपनी बेटी को समझाए कि संबंध बनाने के लिए तैयार हो जाए.” इस तरह की घटिया सोच वाले डायरेक्टर्स ने फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम कर रखा है.



Image result for malyalam actress कनी कुश्रुती

Also Read: OMG! सारा अली खान की बेहद दिलकश वीडियो पोस्ट वायरल


एक्ट्रेस कनी ने आगे कहा,”इस बात से मैं काफी डिप्रेशन में आ गई थी और फिर मैंने फिल्मों में एक्टिंग करना छोड़ दिया.बाद में मैं थिएटर ज्वाइन किया लेकिन उसमें मेरी इतनी कमाई नहीं हो पा रही थी कि मैं अपना गुजार कर पाती.” बता दें कि मलयालम एक्ट्रेस कनी कुश्रुती ने तमिल ‘पिसासु’ में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकीं हैं और इसके साथ ही एक शॉर्ट फिल्म ‘मां’ से उन्हें अच्छी खासी पहचान मिल गई थी.


Also Read: बॉयफ्रेंड के साथ मिया खलीफा का लिपलॉक Kiss वायरल, देखें हॉट पोस्ट


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )