गुजरात के सूरत में एक महिला बैंक कर्मचारी से मारपीट करने का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance minister nirmala sitharaman) ने संज्ञान में लिया है। उन्होंने जिले के कलेक्टर को मामले में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। महिला से मारपीट करने वाला आरोपी सूरत सिटी पुलिस का सिपाही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जांच चल रही है।
बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर बताया कि मेरे कार्यालय ने पुलिस आयुक्त श्री ब्रह्म भट्ट (आईपीएस)से बात की।। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वह स्वयं बैंक की साखा में जाएंगे और कर्मचारियों को उनकी सुरक्षा का आश्वासन देंगे। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपी कांस्टेबल को तत्काल निलंबित कर दिया जाएगा।
Also Read: आगरा: एंटी रोमियो स्क्वैड में तैनात महिला दारोगा ने इंस्पेक्टर पर लगाया संगीन इल्जाम, जांच के आदेश
मीडिया रिपोर्टेस् के मुताबिक, केनरा बैंक (तत्कालीन सिंडिकेट बैंक) में एक महिला बैंक कर्मचारी पर सोमवार शाम गुजरात के सूरत में उसकी सरोली शाखा में हमला किया गया। घटना के बाद, अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) ने मंगलवार को सीतारमण को एक पत्र लिखा, जिसमें बैंक कर्मचारियों को ऐसी स्थिति से बचाने की अपील की गई।
महिला बैंककर्मी के साथ बैंक परिसर में मारपीट से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपी पुलिसकर्मी का नाम घनश्याम भाई है। बताया जा रहा है कि महिला पर हाथ उठाने वाला आरोपी सूरत सिटी पुलिस का सिपाही है। वित्त मंत्री सीतारमण ने केनरा बैंक, पीआईबी और सूरत के पुलिस कमिश्नर को टैक करते हुए ट्वीट कर कहा कि इस मामले पर उनकी बारीकी से नजर है।
Also Read: कानपुर: गुटखा चबाते हुए बगैर मास्क लोगों का चालान काट रहा था सिपाही, CO की पड़ी नजर तो…
उन्होंने कहा कि मैं यह विश्वास दिलाना चाहती हूं कि बैंकों में स्टाफ के सभी सदस्यों की सुरक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है। चुनौतियों के बीच बैंक हमारे लोगों के लिए सभी सेवाओं का विस्तार कर रहे हैं। उनकी सुरक्षा और गरिमा को कोई खतरा नहीं होना चाहिए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )