बिकरू कांड: विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई समेत 36 पर लगा गैंगस्टर एक्ट

कानपुर में हुए बिकरू कांड में प्रशासन तेजी से जांच आगे बढ़ा रहा है। इसी के चलते चौबेपुर पुलिस ने बिकरू कांड में शामिल 36 आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार देर शाम गैंगस्टर एक्ट में एफआईआर दर्ज की है। इनमें पुलिस एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे समेत छह आरोपी भी शामिल हैं। हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के खजांची जय वाजपेयी के खिलाफ पहले ही गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है। जय की प्रॉपर्टी भी जब्‍त की जा चुकी है।


इन पर लगा गैंगस्टर एक्ट

एसपी ग्रामीण बृजेश जायसवाल ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट लगने वालों में श्यामू बाजपेई, छोटू शुक्ला उर्फ अखिलेश, राहुल पाल, जहान सिंह, दयाशंकर अग्निहोत्री, शशिकांत उर्फ सोनू पाण्डेय, शिव तिवारी उर्फ आशुतोष, विष्णु पाल उर्फ जिलेदार, राम सिंह यादव, रामू बाजपेई, गोपाल सैनी, उमाकांत उर्फ गुड्डन उर्फ बउआ, शिवम दुबे, बाल गोविंद, संजय दुबे, सुरेश वर्मा, अरविन्द त्रिवेदी, शिवम दुबे उर्फ दलाल, मनीष, धीरज उर्फ धीरू, रमेश चन्द्र, गोविंद सैनी, नन्हू यादव, बल्लू मुसलमान, राजेन्द्र कुमार, सोनू उर्फ सुशील तिवारी, अखिलेश दीक्षित, जयकांत बाजपेई और प्रशांत शुक्ला शामिल हैं।


Also read: UP में 50 की उम्र पार कर चुके अक्षम पुलिसकर्मी होंगे जबरन रिटायर, बन रही लिस्ट


8 पुलिसकर्मियों की हत्या को दिया था अंजाम

गौरतलब है कि इस साल 2 जुलाई की रात बिल्हौर सीओ देवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को दबोचने के लिए दबिश देने गई थी। विकास दुबे ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर आठ पुलिसकर्मियों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस मुठभेड़ में 6 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। बिकरू हत्याकांड के बाद पुलिस ने विकास दुबे समेत 6 बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया था।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )