गायत्री प्रजापति ने ड्राइवर से लेकर रसोइए तक के नाम पर ले रखी हैं करोड़ों की संपत्तियां, पूर्व मैनेजर ने ED के सामने उगला सच

अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति (Gayatri Prasad Prajapati) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। पूर्व मैनेजर बृज भवन चौबे ने प्रवर्तन निदेशालय को पूछताछ में बताया है कि गायत्री प्रजापति ने अपने ड्राइवर, नौकर से लेकर रसोइया तक के नाम पर संपत्तियां ले रखी हैं।


सूत्रों का कहना है कि पूर्व मैनेजर ने बताया है कि पूर्व मंत्री की कई संपत्तियां उनके चालक और दो नौकरों के नाम पर भी दर्ज हैं। इनमें कई कीमती भूखंड भी शामिल हैं। ईडी अब इन बेनामी संपत्तियों की पड़ताल में जुट गई है। ब्रज भवन पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेहद करीबी रहे हैं और पहले उनके मैनेजर भी थे।


Also Read: विवाह की न्यूनतम उम्र सबके लिए हो 21 साल, भाजपा नेता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई


लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से बाद में दोनों के बीच दूरियां हो गई थीं। बीते दिनों ब्रज भवन चौबे ने पूर्व मंत्री से अपनी जान को खतरा भी जताया था। पूर्व प्रबंधक ने ईडी को करोड़ों रुपये की कुछ बेनामी संपत्तियों का ब्योरा भी सौंपा है। इससे पहले पूर्व मैनेजर बृजभवन चौबे ने ईडी को दी गई जानकारियों में गायत्री प्रजापति की संपत्तियों, बेनाम संपत्तियों और उनके सबंधों के बारे में बताया था।


Also Read: लखनऊ: मजार की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में मिले महिला-पुरुष, संचालक गिरफ्तार


बता दें कि प्रदेश में खनन घोटाले और मनी लांड्रिंग से जुड़े मामलों की ईडी जांच कर रही है। पूर्व में गायत्री के बेटे से भी ईडी ने पूछताछ की थी। सूत्रों के मुताबिक ईडी ये सभी जानकारी हलफनामे के माध्यम से लेकर मामले को मजबूत करेगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )