गाजियाबाद: मदीना होटल में आंटे की लोई पर थूककर रोटियां बना रहा था नसीरुद्दीन, वीडियो वायरल होने पर हुआ गिरफ्तार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) के एक होटल में तंदूरी रोटी बनाते समय आटे पर थूकने (Spitting on Chapati) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रोटी बनाते समय आंटे की लोई पर बुजुर्ग थूक रहा है। पूरा मामला टीला मोड़ थाना क्षेत्र के पसोंडा इलाके में स्थित मदीना होटल (Madina Hotel) का बताया जा रहा है।

हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी के फेसबुक पेज पर इस वायरल वीडियो को पोस्ट किया गया है। इसके साथ ही हिंदू रक्षा दल ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। हिंदू रक्षा दल ने बकायदे वीडियो वायरल कर लोगों से होटल में जाने से परहेज करने की भी अपील की है।

Also Read: मेरठ: थूककर रोटियां सेंकने वाला निकला शोएब, पुलिस ने दर्ज किया केस, वायरल हुआ था वीडियो

वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मदीना होटल कर्मचारी बिहार निवासी नसीरुद्दीन को गिरफ्तार (Nasiruddin Arrested) कर लिया गया है। बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब तंदूरी रोटी सेंकते समय आंटे की लोई पर थूकने का वीडियो सामने आया हो।

Also Read: बिजनौर: होटल में थूककर रोटियां सेंक रहा था शख्स, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बता दें कि इससे पहले मेरठ में पिछले साल 12 दिसंबर को थूककर रोटियां सेंकने का मामला सामने आया था। आरोपी की पहचान कारीगर शोएब निवासी गप्पी वाली मोहल्ला मुन्नालाल के रूप के रूप में की गई थी। यही नहीं, बिजनौर जनपद के अफजगढ़ क्षेत्र में कासमपुर गढ़ी बस स्टैंड के पास एक होटल पर रोटियों पर थूककर सेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )