Global Investors Summit: CM योगी समेत 16 मंत्री करेंगे 20 देशों का दौरा, विदेश में होगी UP की ब्रांडिंग, 10 लाख करोड़ के निवेश का है टारगेट

उत्तर प्रदेश में निवेश लाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) समेत उनके 16 मंत्री 20 देशों का दौरा करेंगे। इस दौरान कई चरणों में 26 अंतर्राष्ट्रीय शहरों में निवेश के लिए कारोबारियों से उनकी मुलाकात होगी। इस यात्रा का मकसद अगले साल होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में उद्योगपतियों को आमंत्रित कर प्रदेश में पूंजी निवेश लाना है।

अमेरिका व ब्रिटेन जाएंगे सीएम योगी

दरअसल, योगी सरकार ने प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश लाने का लक्ष्य रखा है। यही वजह है कि खुद सीएम योगी अमेरिका और ब्रिटेन की यात्रा पर जाएंगे। वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पेरिस और बृजेश पाठक ब्राजील जाएंगे। मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्रियों का विदेश दौरा 18 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा।

Also Read: UP के उत्कृष्ट खिलाड़ियों के आड़े नहीं आएगी धन की कमी, योगी सरकार ने खोला खजाना

जानकारी के मुताबिक, हर ग्रुप में दो मंत्री होंगे, जो अलग-अलग अंतर्राष्ट्रीय शहरों में निवेशकों से मुलाक़ात कर यूपी में निवेश की अपार संभावनाओं से अवगत कराएंगे। यही नहीं, वैश्विक स्तर पर उत्तर प्रदेश की ब्रांडिंग भी की जाएगी।

ये मंत्री भी करेंगे विदेश का दौरा

उधर, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना एक से 5 दिसंबर तक दुबई और आबूधाबी में रहेंगे। औद्यौगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी और पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद म्यूनिख, ब्रसेल्स, स्टॉकहोम, पोर्ट लुईस और जोहांसबर्ग की यात्रा करेंगे।

Also Read: योगी सरकार बुंदेलखंड के कठिया गेंहू को दिलाएगी राष्ट्रीय पहचान, जानिए क्या है प्लान

वहीं, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और प्रावधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा पर रहेंगे। मंत्रियों के अलावा दो दर्जन से अधिक आईएएस और यूपी इन्वेस्टमेंट समिट के अधिकारी भी विदेश यात्रा पर रहेंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )