मुकेश कुमार संवाददाता गोरखपुर। पीपीगंज थाना क्षेत्र के जंगल कौड़िया स्थित एक निजी अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक महिला की मौत हो गई। पीड़ित पति सुमंत गिरि ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मामला 13 फरवरी 2025 का है, जब गोहरा गांव निवासी सुमंत गिरि अपनी पत्नी रेशमा देवी को इलाज के लिए डॉक्टर प्रभात दीक्षित के अस्पताल लेकर पहुंचे थे। डॉक्टर ने बिना उनकी अनुमति के दोपहर करीब 2:00 बजे ऑपरेशन कर दिया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर और उनके स्टाफ की लापरवाही तथा अस्पताल में आवश्यक सुविधाओं के अभाव के कारण रात करीब 11:00 बजे महिला की मौत हो गई।
इसके बाद डॉक्टर प्रभात दीक्षित ने मृतका के शव को अपनी निजी गाड़ी से आनंदलोक अस्पताल, गोरखपुर भेज दिया और वहां से फरार हो गए। परिजन जब आनंदलोक अस्पताल पहुंचे, तो उन्हें शव वहीं पड़ा मिला। बाद में, मृतका को एंबुलेंस से सीटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को पुनः जंगल कौड़िया स्थित उसी अस्पताल में ले आए, जहां लापरवाही हुई थी।
पीड़ित पति सुमंत गिरि ने डॉक्टर और उनके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पीपीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also Read गोरखपुर विश्वविद्यालय में 42 विषयों की 1173 पीएचडी सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से