CM योगी ने दिया युवाओं को तोहफा, जल्द शुरू होगी UP Police समेत कई विभागों में भर्ती, बहाल होगा खेल कोटा

शुक्रवार को सीएम योगी ने युवाओं के लिए एक बेहद जरूरी ऐलान किया है। जिसके अन्तर्गत उन्होंने खेल कोटा को बहाल करने की बात कहते हुए कई विभागों में भर्ती की बात कही है। दरअसल, सभी विभागों में पद सृजित कर योग्य खिलाड़ियों व एथलीटों की नियुक्ति की जाए। इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत की जाए। कुछ समय पहले खेल कोटे को निलंबित कर दिया गया है, पर अब जब ये बहाल हो रहा है तो इससे खिलाड़ियों को बड़ी राहत मिलने वाली है।


सीएम ने दिए ये निर्देश

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने टीम-9 की बैठक में ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस दुनिया की विशालतम पुलिस बल में से एक है। इसमें खेल कोटा के तहत प्रतिभावान खिलाड़ियों को लिया जाना उपयोगी होगा। अब इसके लिए भर्ती जल्द शुरू करवाई जाए।शुक्रवार को सीएम ने खेल कोटा बहाल करने में लिए ऐलान कर दिया। इससे अब प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का अवसर आसानी से मिल सकेगा।


खिलाड़ियों को लिए है ये तोहफा

बता दें कि पहले सभी विभागों में खिलाड़ियों के लिए दो प्रतिशत कोटा होता था जिसे बाद में निलंबित कर दिया गया। अब इसी निलंबित कोटे को बहाल करने की बात मुख्यमंत्री ने कही है। बताते चलें कि हाल में योगी सरकार ने मेरठ में खेल विश्वविद्यालय का तोहफा दिया है। इस विश्वविद्यालय को बनाने का काम तेज कर दिया गया है। वहीं सीएम ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी खेल प्रतिस्पर्धा ओलम्पिक शुरू हो गए हैं। टोक्यो ओलम्पिक में प्रदेश के 10 प्रतिभावान खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, सभी को बधाई और शुभकामना।


Also Read: अयोध्या: योगी सरकार पर बरसे BSP के राष्ट्रीय महासचिव, बोले- UP में हुआ ब्राह्मणों का एनकाउंटर, अब है बदला लेने का वक्त


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )