यूपी के तीन शक्तिपीठों के मेलों को मिला राज्य स्तरीय दर्जा, मेलों का खर्च उठाएगी योगी सरकार

लखनऊ: योगी सरकार ने प्रदेश के तीन शक्तिपीठों को राज्य स्तरीय दर्जा प्रदान किया है. बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया.

 

Also Read: ‘सुजलाम सुफलाम’ योजना से बुंदेलखंड को सूखे से निजात दिलायेगी योगी सरकार

 

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा बताया कि मां ललिता देवी शक्तिपीठ अमावस्या मेला नैमिषारण्य सीतापुर, मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ देवीपाटन, मां विंध्यवासिनी शक्तिपीठ मेला मिर्जापुर को प्रांतीय मेले का दर्जा देने का फैसला लिया गया है. इन मेलों में मूलभूत सुविधाओं का इंतजाम अब राज्य सरकार की तरफ से किया जाएगा ताकि यहां आने वाले श्रद्घालुओं को कोई दिक्कत न हो.

 

Also Read: मुलायम सरकार के मंत्री के भ्रष्टाचार पर अखिलेश ने डाल रखा था पर्दा, योगी सरकार चलायेगी मुकदमा

 

इसके अलावा 17 अन्य फैसलों को  भी योगी कैबिनेट से मंजूरी मिली है. इनमें गाजियाबाद में देश का पहला पॉलिटिकल ट्रेनिंग इंस्टीटयूट खोलने और बिल्डरों की मनमानी पर नकेल कसने संबंधी फैसला अहम है.

 

Also Read: योगी कैबिनेट की बैठक में 18 प्रस्ताओं को मिली मंजूरी, जानें क्या है आपके लिए ख़ास

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )