उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में 16 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। इस सोलह प्रस्तावों में पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मीटिंग में सिपाहियों और हेड कांस्टेबल्स को मिलने वाला वर्दी भत्ता बढ़ा दिया है।
वाहन और वर्दी भत्तों में वृद्धि के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मीटिंग में पुलिस के वाहन और वर्दी भत्तों में वृद्धि करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ऐसे में अब सिपाहियों और मुख्य सिपाहियों को वर्दी भत्ते के तौर पर मिलने वाले 2250 रूपए को बढ़ाकर 3000 रुपए कर दिया गया है।
साथ ही पुलिसबल में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को वर्दी नवीनीकरण के लिए मिलने वाले 1500 रुपए को बढ़ाकर 2000 रुपए कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी ने स्मृति दिवस के मौके पर पुलिस कर्मचारियों के भत्तों में बढ़ोतरी करने की बात कही थी। उम्मीद कि यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )