राजधानी लखनऊ के पास नगराम इलाके में गुरुवार को बारातियों को लेकर आ रही पिकअप वैन इंदिरा नहर में जा गिरी। इस हादसे में सात बच्चों में से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं, शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंचे मोहनलालगंज के एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मोहनलालगंज के एसडीएम गुस्से में लाल पीड़ित परिजन को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, अपने आलाधिकारी की हरकत देख सिपाहियों ने भी परिजन को कूटते हुए जीप में ठूस दिया।
प्रशासन के अधिकारियों ने साधी चुप्पी
एसडीएम मोहनलाल गंज की इस गुंडई का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं, घटना के बाद ग्रामीण एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि गुरुवार सुबह करीब तीन बजे जब बारातियों को लेकर लौट रही महिंद्रा पिकअप गाड़ी इंदिरा नहर मे जा गिरी तो हड़कंप मच गया। अचानक उठी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी जाग गए और मदद के लिए आ गए। वहीं, हादसे की सूचना पर बचाव और राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गईं
Alsol Read: बीजेपी की निगाहें अब बसपा-सपा के जाटव-यादव वोटबैंक में सेंधमारी पर, बनाई ये योजना
पुलिस और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा नहर में वैन डूबने और बच्चों की मौत की घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों को समुचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। घटना की जानकारी देते हुए लखनऊ रेंज के आईजी एसके भगत के बताया कि गुरुवार तड़के पिकअप में बैठकर बाराती नगराम से लौट रहे थे, दाईं तरफ मोड़ था, लेकिन ड्राइवर ने बाईं तरफ पिकअप मोड़ दी। इससे वह इंदिरा नहर में जा गिरी। बस में महिलाएं और बच्चों समेत 29 लोग थे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )