हरदोई में बच्चों से सेवा करवाती थी महिला टीचर, बच्चे बोले- मैडम अक्सर ही हाथ-पैर दबवाती हैं, वायरल Video पर BSA ने किया सस्पेंड

एक तरफ सरकार सर्व शिक्षा अभियान की योजना पर करोड़ों रुपए खर्च कर बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है, योगी सरकार ने कल ही छात्रों को बढ़े बजट की सौगात दी तो वहीं दूसरी तरफ बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी लेने वाले की इसकी जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. मामला हरदोई (Hardoi) जिले का है, यहां एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका का क्लास रूम में बच्चों को पढ़ाने की बजाय बच्चों से अपनी सेवा करवाती नजर आ रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी टीचर को सस्पेंड कर दिया है.

वायरल वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है. वीडियो जिले के विकासखण्ड बावन के प्राथमिक विद्यालय पोखरी का है, यहां शिक्षिका के क्लास रूम में बच्चों को सेवादार बनाकर सेवा करवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. दरअसल विद्यालय में शिक्षिका उर्मिला सिंह सहायक अध्यापक (Assistant teacher Urmila Singh) के पद पर तैनात हैं, बताया जा रहा है कि उर्मिला सिंह क्लास रूम में बच्चों को पढ़ाने की बजाय उन्हें धमकाकर उनसे अपनी सेवा करवाती हैं, विद्यालय की शिक्षिका बच्चों को धमकाकर उनसे हाथ और पैर दबवाती है.

वीडियो में दिख रहा है कि क्लास रूम में बच्चे हैं. सहायक अध्यापिका उर्मिला सिंह कुर्सी पर बैठी हैं. एक हाथ में पानी की बोतल पकड़ कर धीरे-धीरे पानी पी रही हैं. शिक्षिका के पास एक बच्चा खड़ा है. वह हाथ दबा रहा है. इसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

बच्चे बोले- मैडम अक्सर ही हाथ पैर दबवाती हैं
प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने कहा, “मैडम अक्सर ही हाथ पैर दबवाती हैं. जब भी वह पढ़ाती हैं तो हममें से कोई उनका हाथ-पैर दबाता है.”

BSA बोले- टीचर को तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड़

वहीं, इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए हरकत में आया है. इस दौरान शिक्षा विभाग ने पूरे मामले पर कड़ी कार्रवाई की गई है. ऐसे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मीडिया के माध्यम से वीडियो संज्ञान में आया है, जिसमें टीचर उर्मिला सिंह के द्वारा एक छात्र से हाथ दबवाए जा रहे हैं. वहीं, वीडियो सामने आने के बाद शुरुआती जांच में टीचर दोषी सिद्ध हो रही है. इसी के चलते पूरे मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपते हुए टीचर उर्मिला सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

जांच खंड शिक्षा अधिकारी करेंगे जांच 

बता दें कि, शिक्षा विभाग में इससे पहले भी इस तरीके की कई तस्वीरें सामने आई हैं. जहां पर टीचर द्वारा शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वैसे पूरे मामले में टीचर उर्मिला सिंह को निलंबित करने के बाद में खंड शिक्षा अधिकारी को पूरे मामले की जांच-पड़ताल सौंप दी गई है.

Also Read: कावंड़ियों को रोक-रोक कर उनके जख्मी पैरों पर मरहम लगा रही हरदोई पुलिस, हो रही सराहना

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )