कर्नाटक में ‘सिर तन से जुदा’: BJYM नेता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, कन्हैयालाल के सपोर्ट में की थी पोस्ट

कर्नाटक (Karnataka) में दक्षिण कन्नड़ जिले में बीजेपी के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टार (BJP Praveen Nettar) की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है. दावा किया जा रहा है कि बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता की हत्या इसलिए की गई, क्योंकि उन्होंने उदयपुर में हुई टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में आवाज उठाई थी. प्रवीण ने 29 जून को राजस्थान में मारे गए कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है. अब तक 10 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है.

प्रवीण ने पोस्ट करके कन्हैयालाल की हत्या का जताया था विरोध
BJP नेता प्रवीण नेट्टार ने 29 जून को उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या का विरोध करते हुए फेसबुक पोस्ट की थी। उन्होंने लिखा था कि राष्ट्रवादी विचारधारा का सपोर्ट करने के लिए एक टेलर की गला काटकर हत्या कर दी गई और इसका वीडियो भी बनाया गया। इसके बाद पीएम मोदी को भी टारगेट किया गया है। यह घटना ऐसे राज्य में हुई है, जहां कांग्रेस सरकार है। प्रवीण ने विपक्षी दलों से सवाल करते हुए लिखा कि क्या अब इस मामले में कोई कुछ बोलेगा?.

BJP नेता प्रवीण नेट्टार ने 29 जून को उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या का विरोध करते हुए फेसबुक पोस्ट की थी।

सीएम बोले- दोषियों को जल्त गिरफ्तार करेंगे

उधर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भरोसा दिया है कि इस जघन्य कृत्य में शामिल दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि दोषियों को कानून के अनुसार सजा दी जाएगी. गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि जिस इलाके में यह घटना हुई है, वह केरल सीमा के नजदीक है और राज्य की पुलिस केरल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करके दोषियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

हिंदू संगठनों ने बुलाया बंद

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला सचिव प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मामले में हिंदू संगठन विरोध में उतर आए हैं. प्रवीण की हत्या के मामले को PFI और SDPI से जोड़ते हुए हिंदू संगठनों ने आज दक्षिण कन्नड़ के बेल्लारे, पुत्तूर, सुल्या, कड़ाबा में बंद बुलाया है. हिंदू संगठनों का दावा है हत्या बेल्लारी के मुस्लिम युवक मसूद की हत्या के प्रतिशोध में की गई है. पुलिस ने मामले की जांच के लिए 5 स्पेशल टीम का गठन किया है. इनमें से तीन टीमें केरल, मदिकेरी और हसन गईं हैं.

Also Read: ‘अल्लाह का पैगाम है विनीत जिंदल, तेरा भी सर तन से जुदा करेंगे जल्दी ही’, अजमेर दरगाह के खादिम की शिकायत करने वाले वकील को कट्टरपंथियों ने दी धमकी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )