BSNL के आएंगे अच्छे दिन!, केंद्र सरकार ने पुनरूद्धार के लिए 1 लाख 64 हजार करोड़ के पैकेज को दी मंजूरी

मोदी कैबिनेट ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के पुनरोद्धार के लिए एक लाख 64 हजार करोड़ रुपये के पुनरुद्धार पैकेज को मंजूरी दी है. पैकेज के तीन हिस्से हैं – सेवाओं में सुधार, बहीखातों को मजबूत करना और फाइबर नेटवर्क का विस्तार. दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए फैसले के बारे में पत्रकारों को बताया कि सरकार BSNL को 4जी सेवाओं की पेशकश करने के लिए स्पेक्ट्रम आवंटित करेगी.

उन्‍होंने बताया कि कि BSNL के 33,000 करोड़ रुपये के वैधानिक बकाये को इक्विटी में बदला जाएगा. साथ ही कंपनी इतनी ही राशि (33,000 करोड़ रुपये) के बैंक कर्ज के भुगतान के लिये बॉन्ड जारी करेगी. वैष्‍णव ने बताया कि मंत्रिमंडल ने BSNL और भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (बीबीएनएल) के विलय को भी मंजूरी दी है.

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज  कैबिनेट और कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) की मीटिंग हुई. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार सरकार ने बीएसएनएल (BSNL) के रिवाइवल के लिए 1,6,4 156 करोड़ रुपए के पैकेज की मंजूरी दी है. कैबिनेट के इस फैसले के बाद बीबीएनएल के 5.67 लाख किलोमीटर के ऑप्टिकल फाइबर का कंट्रोल अब बीएसएनएल को मिल जाएगा.

बता दें सरकार अगले तीन सालों में बीएसएनएल के लिए 23,000 करोड़ रुपए का बॉन्ड जारी करने जा रही है इसी के साथ सरकार एमटीएनएल के लिए अगले 2 सालों में 17,500 करोड़ रुपये का बॉन्ड जारी करने की योजना में है.

वैष्‍णव ने बताया कि कैबिनेट ने 26,316 रुपये की अनुमानित लागत से यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड के जरिये देश के ‘अनकवर्ड’ गांवों को 4जी मोबाइल सेवा से युक्‍त करने के प्रोजेक्‍ट को मंजूरी दी है.एक अन्‍य सवाल के जवाब में वैष्णव ने बताया कि पांचवीं पीढ़ी (5जी) के स्पेक्ट्रम की नीलामी के दूसरे दिन 1.49 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं. उन्‍होंने कहा कि नौवें दौर की बोली जारी है. सरकार को नीलामी के पहले दिन मंगलवार को स्पेक्ट्रम बोली का चौथा दौर पूरा होने के बाद 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं.

Also Read: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले UP में उद्योगों के लिए तैयार होगा ‘भूमि बैंक’, योगी सरकार का ये है प्लान

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )