Home Breaking स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत सुरक्षा एवं हाउसकीपिंग कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य...

स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत सुरक्षा एवं हाउसकीपिंग कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) गोरखपुर परिसर में सुरक्षा एवं हाउसकीपिंग कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर संस्थान की कार्यशीलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इन कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Also Read : जनता दर्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं

इस शिविर का आयोजन संस्थान की कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल (डॉ) विभा दत्ता, एसएम (सेवानिवृत्त) के मार्गदर्शन में किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय भारती एवं अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ विकास श्रीवास्तव के सक्रिय योगदान से यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

शिविर में कर्मचारियों की सामान्य स्वास्थ्य जांच, रक्तचाप, रक्त शर्करा, हीमोग्लोबिन स्तर, बीएमआई आदि की जांच की गई तथा उन्हें आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया गया। शिविर में मेडिसिन, सर्जरी एवं प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के डॉक्टरों तथा नर्सिंग अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपनी सेवाएं प्रदान कीं। इसके साथ ही, कर्मचारियों को स्वस्थ जीवनशैली, संतुलित आहार एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के विषय में जागरूक किया गया।

Also Read : ‘आप इस अन्याय को बढ़ावा देंगे या…,’ राजा भैया-भानवी सिंह की बेटी राघवी सिंह ने सीएम धामी से की अपील, जानिए पूरा मामला

संस्थान का यह प्रयास इस बात को सुनिश्चित करता है कि AIIMS गोरखपुर न केवल रोगियों बल्कि अपने सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए भी उतनी ही सजगता और संवेदनशीलता से कार्य कर रहा है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं

Secured By miniOrange