बरेली: बदला लेने के लिए ससुर ने किया रेप, शौहर ने तीन तलाक देकर घर से निकाला

बरेली: यूपी के बरेली से बदले की भावना में रिश्तों को शर्मशार करने का मामला सामने आ रहा है. जहां बहू के भाई का उसकी ननद से प्रेम प्रसंग ससुर को इतना नागवार गुजरा कि उसने अपनी बहू की इज्जत लूट ली. इतना ही नहीं इसके बाद शौहर ने पीड़िता को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. पीड़िता की तहरीर पर ससुर समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

 

जानें पूरा मामला

मामला देवरनिया थाना क्षेत्र का है. इलाके की एक महिला का निकाह 24 जून 2018 को उसके ही गांव के एक युवक के साथ हुआ था. पीड़िता की तहरीर के अनुसार कुछ समय तक तो सब ठीक चलता रहा लेकिन कुछ समय बाद ससुराल वाले दहेज में बोलेरो की मांग करने लगे और विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

 

Also Read: मुजफ्फरनगर: तीन तलाक के बाद शौहर ने बनाये जबरन संबंध, बीवी पर डाला देवर से हलाला का दबाव

 

बदले की आग में बहू की अस्मत की तार-तार 

इसी बीच महिला के भाई और उसकी ननद के बीच प्यार हो गया. जैसे इसकी भनक घर वालों को लगी दोनों के बीच दरार पैदा की गयी यहां तक मिलने जुलने से भी रोक दिया गया. लेकिन प्रेमी युगल को इसकी परवाह नहीं थी दोनों ने बीते 10 अगस्त 2018 को घर से भागकर निकाह कर लिया, जैसे इस निकाह के बारे में महिला के ससुर को ख़बर मिली वह गुस्से में आग बगूला हो गया और बदला लेने के लिए बहू के कमरे में जाकर उसकी अस्मत को तार-तार कर दिया. पीड़िता के मुताबिक़ वह चिल्लाती रही लेकिन घर से कोई भी उसे बचाने के लिए नहीं आया. वहीँ उसने जब इसकी शिकायत शौहर से की तो उसके साथ पिटाई की गयी और तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया.

 

Also Read: राखी सावंत ने तनुश्री को लेस्बियन बताते हुए लगाया आरोप बोली- 10 साल पहले मेरा किया था रेप

 

पीड़िता की तहरीर पर 6 के खिलाफ केस दर्ज 

पीड़िता ने इस पूरे मामले को लेकर एडीजी से न्याय की गुहार लगाई है. एडीजी के निर्देश पर शौहर, ससुर, सास समेत 6 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है.

 

Also Read: मेरठ : यूपी पुलिस के सिपाही पर गंभीर आरोप लगाकर बीएड छात्रा ने की आत्महत्या

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )