Kiss करने से पहले ध्यान रखे ये बातें, वरना होगीं परेशानी

अनसेफ सेक्स करने से जानलेवा बीमारियां होने का खतरा रहता है लेकिन बहुत सारी बीमारी बगैर सेक्स किए भी हो सकती है. अगर आप सिर्फ किस या टच करते हैं और समझते हैं कि आपको कोई बीमारी नहीं होगी तो इस गलतफहमी को दूर कर लीजिए और सेक्स पार्टनर चुनने से पहले सतर्क रहिए.

 

ये बीमारी भी उतनी ही घातक होती हैं जितनी कि अनसेफ सेक्स करने से होने वाली बीमारी होती हैं. किस करने और इंटिमेट टच से भी ये बीमारियां हो सकती हैं.

 

Related image

 

बहुत सारे कपल सेक्स से तो दूर रहते हैं लेकिन खुद को एक दूसरे से इंटिमेट होने से नहीं रोक पाते. किस, टच या ओरल एक्टिविटीज करने से भी ये बीमारियां हैं जो हो सकती हैं जो कि आपको काफी परेशान कर सकती है.

 

Also Read : लाइफ पार्टनर के साथ बेड पर परफेक्ट सेक्सुअल केमेस्ट्री बनाने के लिए अपनाएं ये तीन असरदार टिप्स

 

क्लेमाडिया

 

ये एक सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज है, यह किस करने, टच करने या अन्य ओरल एक्टिविटी से होता है. ये एक तरह का ये इंफेक्शन होता है जो पार्टनर के जेनिटाइल को ओरली टच करने से होता है. महिला पार्टनर इस डिजीज से ज्यादा इफेक्टेड होती हैं. इसमें उनके यूटरेस में इंफेक्शन फैलता है और भविष्य में उन्हें प्रेग्नेंसी में भी दिक्कत आ सकती है क्योंकि इस इंफेक्शन से उनके ट्यूब्स ब्लॉक हो सकते हैं.

 

Related image

 

Also Read : इन 5 कारणों की वजह से अवैध संबंध बनाने को तैयार हो जाते हैं कपल्स

 

हरपीज़ 

 

यह एक कॉमन सेक्सुअल डिजीज है, ये ओरल सेक्स के जरिए होता है, अगर ओरल सेक्स हमेशा करते हैं जो इसके होने का खतरा बढ़ जाता है. ये स्किन डिजीज होती है.

 

Image result for couple kissing on bed

 

एचपीवी

यह भी एक स्किन डिजीज है जो ओरल सेक्स के कारण ही होता है. स्किन का एक दूसरे से टच होना इस रोग का कारण होता है. इस बीमारी में शरीर में दर्द देने वाले मस्से होने लगते हैं.

 

Related image

 

मोलोस्कम कन्टेजियोसम

मोलोस्कम कन्टेजियोसम एक स्किन डिजीज है, अगर आप न्यूड होकर अपने पार्टनर के साथ इंटीमेट होते हैं तो ये बीमारी हो सकती है इसमें त्वचा पर गांठ हो जाती इस गांठ के होने के बाद इसमें इचिंग भी होती है.

 

Also Read : अनचाही प्रेगनेंसी से बचने के लिए खाएं ये चीज, नहीं होंगी प्रेग्नेंट, साइड इफेक्ट की टेंशन भी नहीं

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )