Video: हथियार के सर्टिफिकेट के नाम पर पुलिसवाले का घूस लेते Video वायरल, आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार

पुलिस लाइन के आर्मरर (शस्त्रसाज) का घूस लेते विडियो वायरल हुआ है. मामले पर नवनियुक्त एसएसपी वैभव कृष्ण ने सख्त कार्रवाई की है. एसएसपी के आदेश पर पुलिस लाइन के आरआई (प्रतिसार निरीक्षक ) ने आर्मरर के खिलाफ सूरजपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है. इसके बाद पुलिस ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया. विडियो में दिख रहा है कि आर्मरर शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले से प्रशिक्षण कराने के नाम पर घूस ले रहा है.


Also Read: Audio: महिला से छेड़छाड़ और बदसलूकी के आरोपी से सिपाही ने मांगी घूस, बोला- 12 हजार रुपए दे दो, धाराएं कम करा दूंगा


सोशल मीडिया पर शुक्रवार रात सूरजपुर पुलिस लाइन में आर्मरर के पद पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल सतेंद्र कुमार का रिश्वत लेते विडियो वायरल हुआ था. विडियो में सतेंद्र कुमार के हाथ में कुछ नोट दिख रहे हैं. विडियो वायरल होने पर एसएसपी वैभव कृष्ण ने तुरंत पुलिस लाइन के आरआई को मामले की जांच कर सख्त करवाई करने के आदेश दिया. आरआई मनोज सिंह ने विडियो का संज्ञान लेते हुए सूरजपुर कोतवाली में आर्मरर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया दिया. इसके तुरंत बाद सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. सूरजपुर कोतवाली प्रभारी मुनीष चौहान ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है.


Also Read: आगरा: यूपी पुलिस के सिपाही पर लगा छात्र से मारपीट का आरोप, केस दर्ज


क्या होता है आर्मोरर का काम

शस्त्र लाइसेंस बनवाने वाले आवेदन की फाइल पुलिस और प्रशासन में कई अधिकारियों के पास जाती है. पुलिस विभाग में फाइल अपने क्षेत्र के चौकी प्रभारी से लेकर एसएसपी तक पहुंचती है. इस बीच पुलिस लाइन में आर्मरर के पास भी फाइल पहुंचती है. आर्मरर आवेदनकर्ता से शस्त्र के बारे में जानकारी लेता है. इसके बाद वह फाइल को आरआई के पास भेजता है. आरोप है कि आर्मरर आवेदनकर्ता से रिश्वत लेकर उसकी फाइल को आगे बढ़ाने की बात कह रहा था.


देखिये वायरल वीडियो


Also Read: कानपुर: मीट लेकर सिपाही बोला- बाकी 140 रुपये बाद में दूंगा, भड़के दुकानवाले ने खींच कर मारा डंडा


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )