उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से पुलिसकर्मियों के बीच हुए विवाद का शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां एक सिपाही ने दबंगई दिखते हुए थाने के अंदर ही दारोगा पर पिस्टल तान दी. जिसके बाद महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं, आसपास मौजूद लोगों ने सिपाही को समझाया बुझाया, जिसके बाद सिपाही ने पिस्टल हटाई.
Also Read: यूपी: ट्रक ड्राइवर से वसूली के लिए मांगे 20 हजार, एसआई और UP 100 का सिपाही निलंबित
पूरा मामला शहर की नाई मंडी थाना का है. बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी को लेकर एक सिपाही ने दारोगा पर पिस्टल तान दी. जहां पर सिपाही भगवान सिंह और कारखास सिपाही शाकिर में मामूली विवाद हो गया. उसके बाद सिपाही शाकिर गुस्से में आ कर पिस्टल तान दी. सिपाही शाकिर ने बीच बचाव में आए दारोगा संतोष सिंह को धमकी दे डाली.
Also Read: BSP नेता फिरोज आलम ने गर्लफ्रेंड से पेपर आउट कराकर पास कराने का किया था वायदा, पहुंच गया जेल
पिस्तौल तानने और दबंगई करते हुए सिपाही शाकिर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह से सिपाही शाकिर हाथ में पिस्टल लेकर सरेआम धमकी दे रहा है.
Also Read: खीरी: जमीनी रंजिश में हुआ जानलेवा हमला, धारा 307 में मुकदमा दर्ज होने पर भी नहीं हो रही कार्रवाई
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )



















































