संतकबीरनगर में गैस डिलिवरी ब्वाय ने महिला की बनाई अश्लील वीडियो व फोटो, वायरल की धमकी देकर किया जबरन दुष्कर्म, केस दर्ज

संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र की एक महिला की फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जबरन दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि आरोपी युवक ने गैस डिलीवरी और कनेक्शन बुक के बहाने घर में घुसकर कर अश्लील हरकत और छेड़छाड़ किया । इसके साथ ही अपने मोबाइल से फोटो व वीडियो बना लिया। इनके वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म की घटनाएं की। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: सीतापुर: कांग्रेस सांसद राकेश राठौर से महिला बोली- मैं बाजारू नहीं, Rape के आरोप के बाद सामने आई Audio

यह है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, आरोपी खलीलाबाद क्षेत्र में एक एजेंसी पर गैस सिलेंडर डिलिवरी का काम करता था । आरोपी ने इसी बीच कनेक्शन बुक के जरिए महिला का मोबाइल नंबर नोट कर लिया। आरोप है कि गैस डिलिवरी ब्वाय ने महिला के पति के जनपद से बाहर रहने का मौका पाकर घर में घुसकर पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो बनाई और वायरल करने की धमकी दी। आरोप है कि 22 मई को देर-रात करीब 12 बजे आरोपी ने महिला के मोबाइल नंबर पर बात किया और अश्लील बातें करते हुए घर में घुस आया। इसके बाद जमीन पर पटक दिया। इसके बाद महिला से जबरन दुष्कर्म किया। उलाहना देने पर आरोपी व उसके परिवार वालों ने मुझे व मेरे पति से गाली गलौज भी की। आरोप है कि आरोपी ने जातिसूचक गालियां भी दी। वहीं, घर के बाहर लोगों को इकट्ठा होते देख आरोपी मौके से फरार हो गया। जाते -जाते समय आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी। महिला का कहना है कि आरोपी शहर क्षेत्र के एक गैस एजेंसी पर डिलीवरी ब्वाय के तौर पर कार्य करता है। जबकि, महिला की मोहल्ले में दुकान है।

यह भी पढ़ें: ‘आरोप मत लगाओ, सबूत सामने लाओ…’, विधायक कीरत सिंह ने कोमल गुर्जर के आरोपों को बताया बेबुनियाद

बोले जिम्मेदार

सीओ सदर अजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर खलीलाबाद कोतवाली में आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।